IndiaTechnology

iPhone-Android की छुट्टी करने आ रहा मस्क का ‘Starlink Phone’, फीचर्स जान रह जाएंगे दंग!

iPhone-Android की छुट्टी करने आ रहा मस्क का 'Starlink Phone', फीचर्स जान रह जाएंगे दंग!

Elon Musk Starlink PhoneImage Credit source: चैटजीपीटी एआई फोटो

Satellite Internet को फैलाने, रोबोट बनाने और माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (X) का मालिक बनने में काफी तरक्की करने के बाद अब Elon Musk स्टारलिंक फोन लॉन्च कर Apple और दूसरे स्मार्टफोन बनाने वालों को चुनौती देने की सोच रहे हैं. यह चर्चा तब शुरू हुई जब X पर एक यूज़र ने लिखा, ‘स्टारलिंक फोन बहुत बढ़िया होगा।’ जो लोग नहीं जानते, स्टारलिंक SpaceX की एक सैटेलाइट-बेस्ड इंटरनेट सर्विस है और इसमें लो-अर्थ ऑर्बिट में 100 से ज्यादा सैटेलाइट हैं जो तेज इंटरनेट स्पीड देते हैं.

अब, ने उस कमेंट का जवाब देते हुए कहा, ‘यह नामुमकिन नहीं है।’ लेकिन मस्क ने पहले ही एक बात साफ कर दी है: यह डिवाइस कोई आम स्मार्टफोन नहीं होगा – यह उससे कहीं ज्यादा होगा.

यूनिक डिजाइन के साथ आएगा फोन

एलन मस्क के मुताबिक, स्टारलिंक फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एक परफॉर्मेंस बीस्ट हो सकता है. ‘यह मौजूदा फोन से बहुत अलग डिवाइस होगा, इसे पूरी तरह से मैक्स परफॉर्मेंस/वॉट न्यूरल नेट चलाने के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा. यह पहली बार नहीं है जब मस्क ने स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग में आने का संकेत दिया है.

यह बहुत दूर की बात है और आइडिया से प्रोडक्शन तक का सफर बहुत लंबा है. अगर ऐसा कभी होता है तो आप एक आम स्मार्टफोन से कुछ बहुत अलग उम्मीद कर सकते हैं, क्योंकि Elon Musk की आदत ऐसी चीजें बनाने की रही है जो यूनिक हों या बिल्कुल अलग नजरिए से पेश की जाए.

इस फोन के लिए ऑडियंस लिमिटेड हो सकती है क्योंकि हर कोई AI का फैन नहीं है, लेकिन हां, ये फोन Samsung, Apple और दूसरे ब्रैंड्स के फ्लैगशिप डिवाइस के मुकाबले एक बड़ा कॉम्पिटिटर हो सकता है. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं है, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फोन सिर्फ एक कॉन्सेप्ट है या यह सच में कभी बनेगा?

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply