DelhiIndia

4 साल बाद दिल्ली में पुतिन का Warm Welcome, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत, देखें तस्वीरें

4 साल बाद दिल्ली में पुतिन का Warm Welcome, पीएम मोदी ने गले लगाकर किया स्वागत, देखें तस्वीरें

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार देर शाम मॉस्को से दिल्ली स्थित एयरपोर्ट पहुंच गए. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन का स्वागत किया है. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगाया. इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर पीएम आवास के लिए रवाना हो गए. . इस दौरान एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही. राष्ट्रपति पुतिन भारत के 2 दिन के राजकीय दौरे पर हैं. वे 5 दिसंबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक करेंगे.

व्लादिमीर पुतिन का विमान गुरुवार शाम करीब 6 बजकर 52 मिनट पर दिल्ली स्थित पालम एयरपोर्ट पर लैंड हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया. कुछ देर बातचीत के बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में बैठकर एयरपोर्ट से सीधे सरदार पटेल मार्ग पीएम आवास पहुंच गए हैं. इस दौरान एयरपोर्ट से पीएम आवास के बीच एनएच-S, धौला कुआं, दिल्ली कैंट इलाके में ट्रैफिक व्यवस्था बेहद कड़ी रही.

Whatsapp Image 2025 12 04 At 7.19.10 Pm

इस रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस और भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. पीएम आवास पहुंचे हैं. कुछ देर बाद दोनों नेता साथ में डिनर किया. इस दौरान डिनर टेबल भी दोनों नेताओं में कुछ हल्की फुल्की बातें हुईं.

Whatsapp Image 2025 12 04 At 7.18.31 Pm

पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में भव्य तैयारियां

पुतिन के दौरे को लेकर राजधानी दिल्ली में भव्य तैयारियां की गई हैं. साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में जगह-जगह प्रधानमंत्री मोदी के साथ राष्ट्रपति पुतिन के बैनर पोस्टर्स और होर्डिंग लगाए गए हैं. एयरपोर्ट से लेकर प्रधानमंत्री आवास तक और भारत मंडपम से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

शिखर बैठक में इन अहम मुद्दों पर होगी बात

पुतिन का यह दो दिवसीय दौरा है इसी दौरान 23वीं भारत-रूस वार्षिक शिखर बैठक आयोजित की जाएगी. इस शिखर बैठक में रक्षा, ऊर्जा, व्यापार, अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा, कनेक्टिविटी और विज्ञान-प्रौद्योगिकी जैसे कई अहम मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत बनाने की तैयारी है.

Putin And Modi

दरअसल भारत और रूस लंबे समय से एक-दूसरे के रणनीतिक साझेदार रहे हैं, और दोनों देशों के बीच यह शिखर बैठक द्विपक्षीय रिश्तों को नई दिशा देने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply