टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होने जा रहा है, जो भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चर्चित मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा, जो 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच न सिर्फ क्रिकेट फैंस के लिए बल्कि पूरे वर्ल्ड में हाई वोल्टेज माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच का मुकाबला हमेशा रोमांचक होता है. इस मुकाबले को लेकर आईसीसी ने बड़ा ऐलान किया है.
भारत-पाकिस्तान मैच के लिए ICC का बड़ा ऐलान
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज के लिए मैच ऑफिशियल्स का ऐलान कर दिया है. इसमें कुल 24 ऑन-फील्ड अंपायर और 6 मैच रेफरी शामिल हैं. सुपर 8 और नॉकआउट स्टेज के लिए ऑफिशियल्स बाद में चुने जाएंगे. भारत-पाकिस्तान मैच की अंपायरिंग की जिम्मेदारी दो अनुभवी और दिग्गज अंपायरों को सौंपी गई है. इस मुकाबले में ऑन-फील्ड अंपायर श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ होंगे.
कुमार धर्मसेना ने पहले भी कई बड़े मैचों में अंपायरिंग की है, जिसमें 2016 और 2022 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल शामिल हैं. वह टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच (पाकिस्तान VS नीदरलैंड्स) में भी ऑन-फील्ड अंपायर होंगे. रिचर्ड इलिंगवर्थ भी इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबा अनुभव रखते हैं. दूसरी ओर, टूर्नामेंट के पहले दिन कोलकाता में नितिन मेनन और सैम नोगजस्की स्कॉटलैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप सी के मुकाबले में अंपायरिंग करेंगे. दूसरी ओर, टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना मैच अमेरिका के खिलाफ 7 फरवरी को मुंबई में खेलगी. इस मैच के लिए पॉल राइफल और रॉड टकर को ऑन-फील्ड अंपायर नियुक्त किया गया है.
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए मैच ऑफिशियल्स
मैच रेफरी: डीन कॉस्कर, डेविड गिल्बर्ट, रंजन मदुगल्ले, एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट, रिची रिचर्डसन, जावगल श्रीनाथ.
अंपायर: रोलैंड ब्लैक, क्रिस ब्राउन, कुमार धर्मसेना, क्रिस गैफनी, एड्रियन होल्डस्टॉक, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रिचर्ड केटलबोरो, वेन नाइट्स, डोनोवन कोच, जयरमन मदनगोपाल, नितिन मेनन, सैम नोगाजस्की, केएनए पद्मनाभन, अल्लाहुद्दीन पालेकर, अहसान रजा, लेस्ली रीफर, पॉल रीफेल, लैंगटन रूसेरे, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद, गाजी सोहेल, रॉड टकर, एलेक्स व्हार्फ, रवीन्द्र विमलासिरी, आसिफ याकूब.




