Avimukteshwaranand Vs Yogi Adityanath : स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती दी और कहा कि वह 40 दिन में गोहत्या पर रोक लगाकर अपने हिंदू प्रेमी होने की प्रतिबद्धता साबित करें. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज प्रशासन द्वारा संगम में स्नान से रोके जाने के विरोध में 18 जनवरी से जारी अपने धरने को औपचारिक तौर पर शुक्रवार को समाप्त कर दिया।
‘अब अगले साल माघ मेले में जाऊंगा’
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने वाराणसी में पत्रकारों से कहा, ‘जब मैं वहां (प्रयागराज) 11 दिन तक बैठा रहा, तब किसी भी अधिकारी ने मुझे स्नान के लिए नहीं कहा. अब बहुत देर हो चुकी है. मैं अगले साल माघ मेले में जाऊंगा और ससम्मान स्नान करूंगा.’
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने योगी सरकार को दिए 40 दिन के अल्टीमेटम पर कहा, "10 मार्च को यह 40 दिन पूरे हो जाएंगे। हम 10-11 मार्च को दिल्ली जाने वाले थे। कंप्यूटर बाबा ने वहां संतों को आमंत्रित किया था। हम चाहते हैं कि दिल्ली न जाकर लखनऊ…
— IANS Hindi (@IANSKhabar)
अविमुक्तेश्वरानंद ने सीएम योगी को दिया 40 दिन का अल्टीमेटम
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा, ‘वह 40 दिन के भीतर गोहत्या पर रोक लगाकर अपने हिंदू प्रेमी होने की प्रतिबद्धता साबित करें.’ उन्होंने कहा, ‘हमारी पहचान के प्रमाण मांगे गए और हमने उन्हें प्रस्तुत कर दिया. अब आपको अपने हिंदू प्रेमी होने का प्रमाण देना होगा. हिंदू होने की पहली सीढ़ी गो-प्रेमी होना है. गाय को ‘राष्ट्र माता’ घोषित करें और उत्तर प्रदेश से गोमांस का निर्यात रोकें, तब हम मानेंगे कि आप हिंदू प्रेमी हैं.’
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, "हमारा प्रमाण तो उन्होंने मांग लिया, अब उन्हें यह प्रमाण देने की ज़रूरत है कि वे हिंदू हैं या नहीं। हिंदू होने की पहली शर्त गौ-रक्षक होना है। उनके प्रदेश में निरंतर गौ-हत्या हो रही है, इसलिए हमने प्रदेश से…
— IANS Hindi (@IANSKhabar)



.jpg)
