IndiaMadhya Pradesh

MP: पत्नी की रीलबाजी से पति परेशान, Video बनाने से रोका तो ले ली जान; शादी वाली पगड़ी से गला घोंटा

MP: पत्नी की रीलबाजी से पति परेशान, Video बनाने से रोका तो ले ली जान; शादी वाली पगड़ी से गला घोंटा

AI जनरेटेड इमेज.

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शादी समारोह में पत्नी को नाचने और रील बनाने से मना करना एक पति को भारी पड़ गया. उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. पत्नी को पति द्वारा टोके जाने और चरित्र पर संदेह की बात नागवार गुजरी. शादी से लौटने के बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और वे अलग-अलग सो गए. देर रात पत्नी ने इंटरनेट पर वीडियो देखकर फंदा बनाना सीखा. फिर शादी वाली पगड़ी से पति का गला घोंट दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, पूरी घटना थांदला थाना क्षेत्र की है. पूरे मामले में जांच के बाद जो खुलासा हुआ, वह हैरान करने वाला है. पुलिस जांच में पता चला कि युवक की मौत किसी बाहरी व्यक्ति की वजह से नहीं, बल्कि उसकी पत्नी के हाथों हुई थी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान कैलाश (25) के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, कैलाश की शादी करीब एक वर्ष पहले हुई थी. 28 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस को सूचना मिली कि कैलाश का शव उसके घर में संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ है. सूचना मिलते ही थांदला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. प्रारंभिक जांच में कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिलने के कारण यह मामला पुलिस के लिए एक ‘ब्लाइंड मर्डर’ बन गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके.

पुलिस जांच में जो कहानी सामने आई, वह बेहद चौंकाने वाली थी. घटना से एक रात पहले कैलाश और उसकी पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे. समारोह के दौरान पत्नी डीजे पर नाच रही थी और मोबाइल से वीडियो बना रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. कैलाश को पत्नी की गतिविधियों पर पहले से शक था, जिसके चलते वह उसे सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने से मना करता था. इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में घर लौटने के बाद भी तनाव का कारण बनी रही.

जांच के दौरान पुलिस ने जब पत्नी से पूछताछ की तो कई विरोधाभासी बातें सामने आईं. सख्ती से पूछने पर आरोपी पत्नी ने स्वीकार किया कि विवाद के बाद जब कैलाश घर आकर सो गया, तब उसने आवेग और गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया. पुलिस के अनुसार, यह पूरी वारदात पूर्व नियोजित नहीं थी, बल्कि घरेलू विवाद और मानसिक तनाव का नतीजा थी.

इस मामले को लेकर झाबुआ SP डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला उलझा हुआ लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन जांच के बाद हत्या की पुष्टि हुई. उन्होंने बताया कि आरोपी पत्नी के नाबालिग होने के कारण मामले में किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply