CrimeIndia

राजस्थान: परिवहन विभाग की सख्त कार्रवाई, फर्जी रोडवेज बस को जब्त कर किया सीज

धौलपुर: जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं संघन जांच अभियान के अंतर्गत गुरुवार को परिवहन विभाग की टीम ने फर्जी रूप से निजी बस को राजस्थान रोडवेज की बस जैसा कलर करके चलाने के आरोप में बस को जप्त कर बस को सीज कर दिया गया है. जिला परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक राजस्थान रोडवेज की एक बस वहां से गुजरी.

जिस पर परिवहन विभाग की टीम को उसमें कुछ त्रुटियां नजर आई. यह बस धौलपुर से करौली रोड़ पर चलने वाली बस में लिखा था. राजस्थान परिवहन से संबंधित जिस पर परिवहन विभाग की टीम ने बस के कागजों की जांच करी तो पाया कि बस राजस्थान रोडवेज की नहीं है. बस में मौजूद यात्रियों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिचालक में उन्हें टिकट भी नहीं दिया.

परिवहन अधिकारी गौरव यादव ने कहा कि विभाग जीरो टॉलरेंस के दिशा निर्देशन में कार्य कर रहा है और सरकार के राजस्व को हानि पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. इसी अभियान के तहत परिवहन विभाग द्वारा एवीएम कॉन्वेंट विद्यालय की बस को भी कागज पूरी न होने पर सीज किया गया है. बालवाहिनी के विरुद्ध नियमानुसार चलने एवं बच्चों के सुरक्षित परिवहन का अभियान जारी रहेगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply