जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के गोरा बाजार थाना पुलिस सूने मकान में हुई चोरी का खुलासा किया है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस ने 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी किए गए माल को बरामद किया है इन सभी शातिर चोरो पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए आरोपियो को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को लूट, झपटमारी, नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु जेल से रिहा हुये सम्पत्ति संबंधी अपराधियों एवं पूर्व में पकडे गए संपत्ति संबंधी अपराधियों से सघन पूछताछ एवं उनकी गुजर बसर की जांच तथा घटित हुई चोरी एवं नकबजनी में आरोपियों की पतासाजी करते हुए चोरी गए मशरूका की बरामदगी हेतु आदेशित किया गया है.
थाना गोराबजार में रत्न कुमार श्रीवास्तव उम्र्र 64 वर्ष निवासी दत्त टाउन शिप तिलहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ है उसके बड़े भाई हेमंत कुमार श्रीवास्तव का मकान उसके मकान के बाजू से दत्त टाउन शिप में है भाभी श्रीमति रेखा श्रीवास्तव अपनी बेटी अभिनीता श्रीवास्तव 27-10-25 की दोपहर में दिल्ली चले गये थे, 30 को सुबह 10 बजे बड़े भाई हेमंत कुमार श्रीवास्तव के घर के छत की लाईट जल रही थी जिसे वह बंद करने गया था तब तक सब ठीक था.
सुबह काम करने वाली बाई घर पर आकर साफ सफाई करने के लिये चाबी लेकर गेट का ताला खोलकर देखी अंदर का दरवाजा खुला था जो तुंरत वापस आकर उसे सूचना दी कि घर का ताला दरवाजा खुले हुये है उसने जाकर देखा घर का सामान अस्त व्यस्त फैला हुआ था अलमारी के लाकर खुले हुये थे लकड़ी के बक्से खुले हुये थे. अपने भाई को फोन करके सूचना दिया कि घर में चोरी हो गई है लाकर तथा लकडी के बक्सों में क्या क्या सामान था पूछने पर भाई ने बताया कि अलमारी के लकर में चांदी के पायल 3 जोडी, बिछिया 2 जोडी, चूडिया 12, एवं 10 सिक्के, चांदी के लक्ष्मी गणेश की मूर्तिया 2 जोडी एवं 8000/- रूपये नगद व लकडी के बाक्स में पीली थैली में रखे 80,000/- रूपये थे जो नहीं मिले कोई अज्ञात चोर चांदी के जेवर करीबन 150 से 200 ग्राम के चुराकर ले गये है। रिपोर्ट पर धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
आरोपी शिवम सोनी पिता भगवानदास सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी इंद्र विहार कालोनी एयर पोर्ट रोड हुजूर थाना गांधीनगर भोपाल को भोपाल से अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की जिसने पूछताछ पर बताया कि कार एमपी 04 जेड ई 3663 को 4 दिन के लिये किराये पर लेकर अपने साथी सूरज उर्फ गोलू तिर्की, राहुल अहिरवार एवं नवीन उईके तथा श्रीत ठाकुर के साथ जबलपुर आया था, रैकी करते हुये दत्त टाउन शिप स्थित सूने मकान का ताला तोडकर चांदी के जेवर एवं नगदी 88 हजार रूपये चुराना स्वीकार करते हुये बताया कि चांदी के जेवर अपनी बहन के घर मे छिपाकर रख दिया और चुराये हुये 88 हजार रूपये में से 8 हजार रूपये आने जाने मे खर्च होना व 80 हजार रूपये में से 16-16 हजार रूपये आपस में बांट लिये थे.
सूरज उर्फ गोलू तिर्की, राहुल अहिरवार, नवीन उईके और श्रीत ठाकुर को अभिरक्षा मे लेते हुये सूरज तिरकी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड एवं नगद 9 हजार रूपये, नवीन उईके से 1 रॉड नगद 11 हजार रूप्ये, श्रीत ठाकुर से 16 हजार , राहुल से 10 हजार रूपये तथा शिवम से नगद 16 हजार रूपये तथा गुना स्थित बहन के घर मे छिपाकर रखे हुये चांदी के जेवर एंव मूर्ति (कुल 62 हजार रूपये एवं 400 ग्राम चांदी) जप्त करते हुये सभी पांचों आरोपियों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में जेल निरूद्ध कराया गया.




