IndiaMadhya Pradesh

शहडोल: दिन भर मोबाइल चलाती थी बहू, ससूर-जेठ ने छीना तो हो गई नाराज, कर लिया सुसाइड

शहडोल: दिन भर मोबाइल चलाती थी बहू, ससूर-जेठ ने छीना तो हो गई नाराज, कर लिया सुसाइड

मोबाइल छिनने से नाराज बहू ने किया सुसाइड (AI जनरेटेड फोटो)

मोबाइल और सोशल मीडिया की लत अब लोगों की जान पर बन आई है. इसके चलते लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं. कई तो मोबाइल न होने या फिर उसे चलाने से रोकने पर अपनी जान तक दे दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है, जहां परिवार के द्वारा मोबाइल जाने पर बहू ने अपनी जान दे दी. उसका शव एक कुएं में उतराता हुआ मिला. इस बात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के करुआ गांव में एक विवाहिता(28) ने मोबाइल छिनने से आहत आत्महत्या कर ली. दरअसल, मृतक बेबी का पति चेतन साहू पूना में गार्ड का नौकरी करता है. बीते दिनों बेबी ने अपने पति को फोन करके बताया था कि ससुर और जेठ उससे विवाद करते हैं. इस पर चेतन ने कहा था कि ठीक हैं, मैं आकर उन्हें समझाता हूं. 16 नवबंर को चेतन पूना से अपने घर लौटा आया.

कुएं में उतराता मिला महिला का शव

उसने देखा कि घर में उसकी पत्नी कही नहीं है. उसने काफी देर तक बेबी को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिली. इसके बाद उसने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई. दो दिन बाद महिला का शव एक कुएं में उतराता हुआ मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. जांच के दौरान मृतका के मायके वालों ने बताया कि बेबी के चरित्र पर शक कर उसके ससुर और जेठ लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.

आरोपी ससुर-जेठ अरेस्ट

परिजनों के अनुसार, मृतका दिन भर मोबाइल में व्यस्त रहती. इसके चलते ससुर और जेठ को लगता था कि वह किसी से बात करती है. इस पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने बहू से मोबाइल छिन लिया था. आरोप है कि मोबाइल छिनने और लगातार अपमानित किए जाने से परेशान होकर बेबी घर से निकल गई और दो किलोमीटर दूर जाकर एक कुएं में कूदकर जान दे दी. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करते हुए ससुर और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की जांच जारी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply