CrimeIndia

सूरजपुर: पत्नी की हत्या कर शव कुएं में छिपाने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

 

सूरजपुर : पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी को चांदनी पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। घटना 18 नवंबर 2025 की है. ग्राम सरना थाना रघुनाथनगर, बलरामपुर की प्रभावती काशी ने थाना चांदनी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन देवकुमारी कई दिनों से गायब है. 20 नवंबर को जब वह नवाटोला पहुंची तो भांजे ने चौंकाने वाली जानकारी दी कि उसके पिता अशोक रजक ने माँ की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है.

भांजे ने बताया कि 18 नवंबर की रात पिता अशोक रजक मां को डण्डे और सिलबट्टा से बेरहमी से मार रहा था. बीच-बचाव करने पर छोटे भाई को भी पीटा गया, जिसके बाद वह डर के मारे बाड़ी में छिप गया. हत्या के बाद आरोपी ने शव को कुएं में डालकर ऊपर से पैरा डालकर छिपा दिया.

शिकायत पर थाना चांदनी में अपराध क्रमांक 66/2025 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया. घटना के बाद से ही आरोपी फरार था.

एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर आरोपी की तलाश तेज की गई. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी उड़ीसा से लौटकर घर पहुंचा है. थाना चांदनी टीम ने घेराबंदी कर आरोपी अशोक रजक (39 वर्ष) निवासी नवाटोला माझापारा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि खाना न बनाने की बात पर आवेश में आकर उसने पत्नी की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त डण्डा और सिलबट्टा भी बरामद किया गया है.

कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो, एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के निर्देशन में थाना प्रभारी प्रदीप सिदार, एएसआई क्षेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक इसित बेहरा, आरक्षक मुकेश साहू, भुनेश्वर पाटले, आलोक सिंह, मंजीत कुमार और रूपदेव राजवाड़े की भूमिका प्रमुख रही .

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply