CricketIndia

अंडर-17 नेशनल कुश्ती में देशभर से 800 पहलवान भिड़ेंगे—बलिया बना अखाड़ा!

 

बलिया : अंडर 17 राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ करने बलिया पहुंचे यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे 28 राज्य और आठ केंद्र शासित राज्य से आये लगभग आठ सौ प्रतियोगी भाग ले रहे हैं. ये देश कि सबसे बड़ी अंडर 17 स्कूली प्रतियोगिता है.
वहीं वन्दे मारतम को लेकर अखिलेश यादव के सवाल पर बृजेश पाठक ने कहा कि अखिलेश यादव पूरी तरह से दिग्भ्रमित हैं. वन्दे मातरम् की गंभीरता को उसके सम्मान को पूरा देश हर भारतवासी अपने मन की गहराइयों से स्वीकार करता है. अखिलेश यादव जी मुस्लिम तुष्टिकरण की वजह से वोट की वजह से तरह-तरह की अनर्गल बयानबाजी करते हैं.

अखिलेश यादव जी और कांग्रेस पार्टी को एक बार अपने गिरेहबान मे झाँकना चाहिए. कहा ये वो लोग हैं जो देश पर इमरजेंसी थोपने वालों के साथ गलबहियाँ करते हैं. समय आने पर जनता जरूर इनको जबाब देगी.
बृजेश पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश मे समजवादी पार्टी और कांग्रेस की दाल नहीं गलेगी और उत्तर प्रदेश मे प्रचण्ड बहुमत के साथ 27 मे 17 वाला इतिहास दोहराएगी और 325 से अधिक सीटें लेकर सरकार बनाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि बंकीम चंद चटर्जी को वास्तव मे सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब पश्चिम बंगाल मे भाजपा की सरकार बनेगी.

बाबरी मस्जिद की नीव रखने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि बाबरी मस्जिद की नीव जो तृणमूल कांग्रेस के विधायक ने रखी है. 26 मे जब पश्चिम बंगाल मे आम विधानसभा का चुनाव होगा तो जैसे बाबरी मस्जिद को नेस्तानाबूत किया गया था वहाँ भी जड़ से मिट जाएगी.
वहीं इंडिगो फ़लाइट पर कहा की मामला भारत सरकार का है और कोई भी दोषी होगा बचेगा नहीं. और इसमे ससरकार लगातार निगरानी रख रही है और हमेशा यात्रियों के हित मे सरकार खड़ी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply