CrimeIndia

चंदौली: घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो को शरारती तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

चंदौली: अलीनगर थाना क्षेत्र के अमोघपुर में शरारती तत्वों द्वारा एक स्कॉर्पियो का शीशा तोड़े जाने की घटना सामने आई है. अमोघपुर निवासी अनीता देवी (पत्नी– विनोद चौधरी) ने इस संबंध में थाना अलीनगर में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

पीड़िता के अनुसार, उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो (UP67AN-2525) बुधवार की रात करीब 10:30 बजे घर के बाहर खड़ी की गई थी। अगले दिन सुबह वाहन की जांच करने पर गाड़ी का शीशा टूटा मिला, जिसके बाद उन्होंने इसे शरारती तत्वों की हरकत बताते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी.

तहरीर में अनीता देवी ने यह भी उल्लेख किया है कि उन्हें कुछ व्यक्तियों पर इस घटना में शामिल होने का संदेह है और उन्हीं के नाम तहरीर में दर्ज कराए गए हैं। उनका कहना है कि घटना अचानक नहीं लगती बल्कि जानबूझकर की गई तोड़फोड़ प्रतीत होती है, इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच आवश्यक है.

शिकायत प्राप्त होने के बाद थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार संभावित चश्मदीदों और अन्य उपलब्ध साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर में जिन व्यक्तियों के नाम शामिल हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की वास्तविक वजह सामने आ सके.

पीड़िता ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply