CrimeIndia

सीधी: फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

सीधी : जिले के थाना रामपुर नैकिन क्षेत्र के पुलिस चौकी खड्डी अंतर्गत बरौ गांव की रहने वाली एक 38 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया.परिजनों को जैसे ही जानकारी मिली पुलिस को सूचना दिया.मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

 

मामला पुलिस चौकी खड्डी क्षेत्र अंतर्गत बरौ गांव का है, जहां की रहने वाली शैलू पत्नी श्रवण मिश्रा उम्र 38 वर्ष ने अपने घर के ओसारी में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.जैसे ही परिजनों ने देखा तो कोहराम मच गया.वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी रामपुर नैकिन भेजा और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.

 

वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.वहीं खड्डी चौकी प्रभारी नीरज कुमार साकेत के द्वारा बताया गया की सूचना मिली थी कि बरौ गांव में शैलू पत्नी श्रवण उम्र 38 वर्ष ने फांसी लगा ली है, मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही है.परिजनों से पूछताछ की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्रवाई की जाएगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply