
बागपत: यूपी में एक बार फिर से ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई है. इस बार बागपत में मालगाड़ी के सामने रेलवे ट्रैक पर तीन इंच मोटी लोहे की नाल रखी गई थी. सूचना पर रेलवे अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की है.
ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
बताया गया कि बीती रात दिल्ली–सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन पलटाने की साजिश की गई. जानकारी के अनुसार, बावली गांव के पास रेलवे ट्रैक पर 3 इंच मोटी और करीब 10 फीट लंबी लोहे की नाल रखी मिली. मालगाड़ी के लोको पायलट सुभाष चंदा ने समय रहते खतरे को देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया. इससे बड़ा हादसा होते होते टल गया. लोको पायलट ने घटना की सूचना तुरंत कासिमपुर खेड़ी स्टेशन मास्टर शशिभूषण को दी.
लोहे का पाइप रखा गया
कासिमपुर खेड़ी स्टेशन मास्टर ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि लोहे का पाइप ट्रेन के पावर नंबर 43951/GD से टकराया था, लेकिन बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर हादसे को टाल दिया गया. इसके बाद पाइप को लोको कैबिन में सुरक्षित रखकर ट्रेन को आगे बढ़ाया गया. किसी तहर के नुकसान की सूचना नहीं है. लोको पायलट भी सुरक्षित हैं.
बड़ौत पुलिस ने जांच शुरू की
स्टेशन मास्टर ने इसे गंभीर साजिश बताते हुए कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर पाइप रखकर ट्रेन पलटाने का प्रयास किया, जिससे भारी जनहानि हो सकती थी. बड़ौत कोतवाली पुलिस ने अज्ञात साजिशकर्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रेलवे और पुलिस टीमें मिलकर ट्रैक के आसपास के इलाकों की भी पड़ताल कर रही हैं. बागपत में ट्रेन पलटाने की यह साजिश लोगों में दहशत का विषय बनी हुई है.
बरेली में भी पैसेंजर ट्रेन पलटाने की कोशिश थी
बता दें कि इससे पहले यूपी के बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के दोहना गांव के पास कुछ शरारती तत्वों ने टनकपुर से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की थी. उस समय भी रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. बरेली पुलिस ने एफआईआर कर जांच शुरू कर दी थी. पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया था.




