CrimeIndia

बस से उतरते ही लापता, कुछ घंटों बाद मिला शव — सिद्धार्थनगर में सनसनी

सिद्धार्थनगर.: मोहाना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. यह घटना मोहाना चौक स्थित ग्रामीण बैंक के सामने घटी. पुलिस को करीब 5 बजे शाम को इसकी सूचना प्राप्त हुई.

​प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान तिलकराम अहीर (35) के रूप में की गई. वह नेपाल के रुपन्देही जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के गैडहवा गांव का निवासी था.

-​परिवार वालों ने बताया कि तिलकराम करीब 20 दिन पहले ही काम करने के लिए नेपाल से दिल्ली गया था.

-​वह दिल्ली में मजदूरी कर रहा था, लेकिन वायरल फीवर होने के कारण उसने घर लौटने का फैसला किया.

-​गुरुवार को वह दिल्ली से मोहाना आने वाली बस से अपने घर के लिए रवाना हुआ था.

-​बांसी पहुंचने पर उसने अपने बड़े भाई शेषराम को मोहाना आने के लिए फोन किया था.

​शेषराम निर्धारित समय पर मोहाना पहुंचे और बस में अपने भाई तिलकराम को खोजने लगे, लेकिन वह बस में नहीं मिला. यात्रियों से पूछताछ के बावजूद कोई जानकारी नहीं मिली, जिससे परिजन चिंतित हो गए.

​देर रात सोशल मीडिया पर मोहाना में एक अज्ञात शव मिलने की खबर प्रसारित हुई. परिवार मौके पर पहुंचा और शव की पहचान तिलकराम के रूप में की. गांव के लोगों ने बताया कि परिवार की जिम्मेदारियों के चलते ही तिलकराम दिल्ली गया था, लेकिन बीमारी के कारण वापस लौट रहा था. उसकी मौत मोहाना में किन परिस्थितियों में हुई, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

​मोहाना थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मृत्यु के सही कारण का पता चल सके. उन्होंने यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply