दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक सबसे ज्यादा खराब स्थिति में पहुंच गया है. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, शनिवार शाम बजे दिल्ली का AQI 431 के अंक पर पहुंच गया था. वहीं शाम 6 बजे यह 441 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्रैप-4 की पाबंदिया लागूं कर दी गई हैं. यह इस साल का सबसे खराब AQI है. इससे पहले नवंबर महीने में तीन दिन ऐसे रहे थे जब सूचकांक 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहा हो. अब गंभीर श्रेणी वाला यह चौथा दिन है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों का एक्यूआई 400 से ऊपर बना हुआ है.
खबर अपडेट हो रही है…




