
Rani Chatterjee New Look: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी न सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत मौजूदगी के लिए भी जानी जाती हैं। रानी अक्सर इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं और अपनी जिंदगी के खास पल साझा करती रहती हैं। शनिवार को भी अभिनेत्री ने कुछ नई तस्वीरें पोस्ट कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं।
रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक कैप्शन लिखा, “मैं हूं ना। ये मैंने उसे कहा, पर कब तक हूं ये नहीं कहा।” इस लाइन ने फैंस का ध्यान खींचा और लोग इसके अलग-अलग मायने निकालते नजर आए। तस्वीरों में रानी बेहद सादगी भरे लेकिन स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रही हैं।
रानी चटर्जी ने कैजुअल आउटफिट जीता लोगों का दिल
इन फोटोज में अभिनेत्री ने हल्का मेकअप किया हुआ है और कैजुअल आउटफिट में कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आ रही हैं। बिना ज्यादा तामझाम के भी रानी की खूबसूरती साफ झलक रही है। उनका यह नेचुरल लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। कोई उन्हें “नेचुरल ब्यूटी” बता रहा है तो कोई उनकी सादगी का फैन बन गया है।
View this post on Instagram
काम की बात करें तो में रानी चटर्जी का सफर काफी लंबा और सफल रहा है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में बड़े सितारों के साथ काम किया है और आज भी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। इन दिनों रानी टीवी सीरियल ‘प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी’ में नजर आ रही हैं, जहां वह एक निगेटिव किरदार निभा रही हैं। इस रोल में उनका अलग अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।
जल्द इस फिल्म नजर आएंगी एक्ट्रेस
इसके अलावा रानी जल्द ही फिल्म ‘यूपी वाली और बिहार वाली’ में नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का निर्देशन मंजुल ठाकुर कर रहे हैं और इसमें रानी के साथ संजना समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म की स्टारकास्ट में प्रशांत सिंह, आलोक सिंह राजपूत, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, श्वेता वर्मा और गोपाल चौहान भी शामिल हैं।
की कई फिल्में आने वाले समय में रिलीज के लिए तैयार हैं, वहीं हाल ही में उनकी फिल्म ‘हम हई जेठानी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भी हुआ था। इसके अलावा ‘जानम’ और ‘बैरी बहुरिया’ जैसी फिल्में भी रिलीज हो चुकी हैं। फैंस को अब उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)



