IndiaUttar Pradesh

कन्नौज में युवक नाबालिग लड़की को साथ ले गया, पुलिस ने पकड़ा तो चकमा देकर भागा… फिर किया वही कांड

कन्नौज में युवक नाबालिग लड़की को साथ ले गया, पुलिस ने पकड़ा तो चकमा देकर भागा... फिर किया वही कांड

कन्नौज में पुलिस को चकमा देकर फरार प्रेमी जोड़ा

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक युवक की प्रेमी कहानी ने सभी को हैरान कर दिया है. दरअसल युवक अपनी प्रेमिका को कुछ महीने पहले भगा ले गया था, लेकिन युवती के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और अदालत में पेश किया था. कोर्ट से जेल ले जाते वक्त युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इसके बाद वो फिर से अपनी प्रेमिका को अपने साथ लेकर फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

मामला कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी ही रिश्तेदारी में आने वाला मोहित नामक युवक उनके घर आया था. उस समय घर पर उनकी दोनों नाबालिग बेटियां अकेली थीं. आरोप है कि मोहित ने मौके का फायदा उठाते हुए बड़ी बेटी को कमरे में बंद कर दिया और छोटी बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया.

पुलिस हिरासत से आरोपी युवक फरार

घटना के बाद परिजनों ने थाने में शिकायत की, लेकिन उस समय उनकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया. कुछ दिनों बाद जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू की. आरोपी युवक मोहित को गिरफ्तार कर लिया. कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस जब उसे जिला कारागार लेकर जा रही थी, तभी वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए.

आरोपी के फरार होने के बाद कन्नौज पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी, लेकिन मोहित पुलिस के हाथ नहीं लग सका. इस बीच मोहित अपने प्यार को पाने की नई-नई तरकीबों में जुटा रहा. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों बाद उसने एक बार फिर मौका पाकर अपनी प्रेमिका को दोबारा अपने साथ ले गया. इस बार न तो घर वालों को इसकी भनक लगी और न ही पुलिस को.

कार्रवाई पर उठ रहे सवाल

अब पीड़ित परिजन एक बार फिर पुलिस से न्याय और मदद की गुहार लगा रहे हैं. जिले में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ लोग प्रेमी की हिम्मत की दाद दे रहे हैं, तो वहीं अधिकांश लोग कन्नौज पुलिस की लापरवाही और कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. मामले को लेकर जब पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply