
Image Source : YOUTUBE- PRIYA’S DIY CHANNEL
आपने देखा होगा कई लोगों के गर्दन के पास कालापन नज़र आता है। यह दिखने में बेहद भद्दा लगता है. दरअसल, धूल-मिट्टी और पसीने का कॉम्बिनेशन गर्दन का रंग डार्क कर देता है। तो वहीं , कई बार लोग अच्छी तरह से सफाई नहीं करते हैं जिस वजह से वहां पर मेल जैम जाती है और धीरे धीरे गर्दन काला होने लगता है। यह गंदगी इतने ज़िद्दी तरीके से जम जाती है कि इसे हटाना बेहद मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आप भी गर्दन के कालेपन (How to get rid of a dark neck ) से परेशान हैं तो उसे हटाने के लिए इन कुछ घरेलू नुस्खों को आज़माए। इनके नियमित इस्तेमाल से गर्दन की रंगत आसानी से निखने लगती है और आपका खोया हुआ विश्वास वापस आ सकता है
ऐसे करें गर्दन के कालेपन को दूर:
-
बेसन का उबटन: के गर्दन के कालेपन को बेसन चुटकियों में हटा देगा। बेसन में थोड़ा हल्दी और नींबू का रस मिलाएं। अब थोड़ा गुलाबजल मिलकार इनका अच्छी तरह पेस्ट बना लें। अब इस उबटन को 15 मिनट तक गर्दन पर लगाकर रखें फिर पानी से धो लें। इस तरीके का इस्तेमाल हफ्ते में 2 बार करना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है।
-
आलू का रस: आलू का रस से गर्दन के कालेपन को हटाया जा सकता है। आलू को कद्दूकस कर उसका रस निकालें और एक रुई से गर्दन पर लगाएं। लगभग 15 मिनट तक इसे सूखने दें फिर पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार करें। टैनिंग से काफी हद तक छुटकारा मिल जाएगा।
-
बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा से भी गर्दन के टैनिंग को हटाया जा सकता है। बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को अपने गर्दन पर लगाएं। कुछ देर तक इसे सूखने दें, फिर पानी से धो लें। कुछ दिनों में आपकी गर्दन का कलर पूरी तरह बदल जायेगा।
-
दही और नींबू: दही स्किन के लिए फायदेमंद है वहीं नींबू में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के टैनिंग को हटाने में बेहद कारगर है। अपने मैली गर्दन पर दही और नींबू का पेस्ट लगाएं।इस पेस्ट को करीबन 25 मिनट तक लगाएं, इसके बाद पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा।




