IndiaMadhya Pradesh

इनवेस्टमेंट के नाम पर लाखों की लूट… हरियाणा से उज्जैन तक कैसे जुड़े साइबर ठगी के तार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में साइबर ठगी के एक मामले में हरियाणा पुलिस ने कार्ररवाई की. हरियाणा से उज्जैन आए तीन लोगों को हरियाणा पुलिस ने उज्जैन पुलिस की सहायता से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद हरियाणा पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई. वहीं शहर भर में अब इस कार्यवाही की चर्चा हो रही है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसके कारण तीन लोगों को अरेस्ट किया गया?

दरअसल, हरियाणा में पशु चिकित्सा विभाग में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी से ऑनलाइन कुछ लोगों ने संपर्क किया था. आरोपियों ने निवेश कराने और भारी लाभ का लालच दिया. वहीं लाभ होने पर कर्मचारी आरोपियों की बातों में आ गया और धीरे-धीरे उसने उनकी बातों में आकर लगभग 11 लाख रुपए अलग-अलग खातों में डाल दिए. इस मामले में जब हरियाणा के सिरसा जिले के सदर डबवाली थाना पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की. ठगों के तार उज्जैन से जुड़े हो का मामला सामने आया. इसके बाद हरियाणा पुलिस उज्जैन आई और तीन लोगों को पकड़कर ले गई है.

उज्जैन से तीन आरोपी अरेस्ट

हरियाणा के सिरसा जिले के सदर डबवाली थाने के सब इंस्पेक्टर गोपी राम ने बताया कि साइबर ठगी करने वाले गिरोह के तार उज्जैन और इंदौर के लोगों से जुड़े हुए थे. इसलिए पहले इंदौर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद उज्जैन के अजय सूर्यवंशी पिता छोटेलाल उम्र 32 साल निवासी वल्लभनगर थाना माधव नगर, संजय पिता महेश नामदेव उम्र 32 साल निवासी तिरुपति सैफरन थाना चिमनगंज मंडी उज्जैन एवं दीपक पिता बाबूलाल उम्र 32 साल निवासी इंगोरिया को गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के धोखेबाजों के साथ क्या संबंध है इस बारे में पूछताछ की जाएगी. अभी सिर्फ उनकी गिरफ्तारी ही हो पाई है.

खातों की खरीद फरोख्त करता था गिरोह

आखिर यह गिरोह किस तरह से लोगों को झांसा देकर ठगी करता था ये पूछताछ के बाद सामने आएगा, लेकिन यह बात जरूर सामने आई है कि साइबर ठगी के लिए गिरोह के लोग खातों की खरीद फरोख्त करते थे और फिर ठगी के रुपए इन्हीं खातों में ट्रांसफर कराए जाते थे. सब इंस्पेक्टर गोपी राम ने बताया कि इस गिरोह की कड़ी काफी लंबी हैं. पकड़े गए लोगों से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा होगा. वैसे अब तक पकड़े गए लोगों से किसी भी प्रकार की राशि बरामद नहीं हुई है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply