India

MLA Fund Scam Rajasthan: विधायक निधि भ्रष्टाचार मामले में एक्शन में सीएम भजनलाल शर्मा, जांच को लेकर दी ये बड़ी जानकारी

MLA Fund Scam Rajasthan: 3 विधायकों द्वारा विधायक निधि जारी करने के बदले कथित तौर पर रिश्वत/कमीशन लेने के खुलासे ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया है. अब इस मामले में सीएम भजनलाल का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन की बात कही है. उन्होंने साफ कहा है कि हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है. साथ ही उन्होंने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं.

‘भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाने पर बख्शा नहीं जाएगा’

सीएम भजनलाल ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘आज एक प्रमुख समाचार पत्र में विधायक निधि में भ्रष्टाचार की खबर प्रकाशित हुई है. यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक विषय है. किसी भी लोकसेवक द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार पर हमारी सरकार की नीति पूर्णतः जीरो टॉलरेंस की है. कोई भी व्यक्ति कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, यदि भ्रष्टाचार में दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.

सीएम भजनलाल ने दिए उच्चस्तरीय जांच के निर्देश’

मुख्यमंत्री भजनलाल ने आगे कहा कि इस प्रकरण में मुख्य सचिव एवं महानिदेशक, पुलिस को राज्य के मुख्य सतर्कता आयुक्त (अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह) की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति से जांच करवाने के निर्देश दिए हैं. इन विधानसभा क्षेत्रों के MLA LAD के खाते भी फ्रीज कर दिए गए हैं.

विधायक निधि में भ्रष्टाचार का खुलासा

राजस्थान में विधायक निधि से होने वाले विकास कार्यों को लेकर कथित भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ विधायक विकास कार्यों की अनुशंसा के बदले कमीशन की मांग करते पाए गए हैं। इस खुलासे के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. रिपोर्ट में खींवसर से भाजपा विधायक, हिंडौन से कांग्रेस विधायक और बयाना की एक निर्दलीय विधायक का नाम सामने आया है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply