IndiaUttar Pradesh

हैरान कर देने वाला मामला! यूट्यूब देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, कुछ ही समय बाद महिला की मौत

हैरान कर देने वाला मामला! यूट्यूब देखकर कर दिया पथरी का ऑपरेशन, कुछ ही समय बाद महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के कोठी कस्बे में पथरी का ऑपरेशन करवाने के बाद महिला की मौत हो गई है। जानकारी सामने आई है कि अवैध तरीके से क्लीनिक चला रहे चाचा-भतीजे ने कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो देखकर महिला का पथरी का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के कुछ ही समय बाद महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने इस पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है और बताया है कि मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम डफरापुर मजरे सैदनपुर से सामने आई है। दरअसल, तेहबहादुर रावत की पत्नी मुनिशरा रावत को पथरी की समस्या थी जिसके बाद बीते 5 दिसंबर को उन्हें इलाज के लिए श्री दामोदर औषधालय कोठी में ले जाया गया था। इस क्लिनिक के संचालक ज्ञान प्रकाश मिश्र ने महिला के पेट में दर्द का कारण पथरी को बताया और सलाह दी कि ऑपरेशन करवा लेना चाहिए। क्लिनिक के संचालक ने ऑपरेशन का खर्च 25 हजार रुपये का बताया था। महिला के पति ने ऑपरेशन से पहले 20 हजार रुपये जमा कर दिए थे।
पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला के पति ने शिकायत में आरोप लगाया है कि झोलाछाप डॉक्टर ज्ञान प्रकाश मिश्र नशे में था और उसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर उसकी पत्नी का ऑपरेशन शुरू कर दिया। झोलाछाप डॉक्टर ने नशे में महिला के पेट में गहरे चीरे लगा दिए और कई नसें काट दीं। ऑपरेशन के अगले ही दिन महिला की मौत हो गई। पति ने आरोप लगाया है कि ज्ञान प्रकाश मिश्र का भतीजा विवेक कुमार मिश्र यूपी के रायबरेली में आयुर्वेदिक अस्पताल में सरकारी कर्मचारी के तौर पर काम करता है। इसी की आड़ में कई वर्षों से अवैध क्लिनिक को चलाया जा रहा है।
इस घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक ने भी मंगलवार को एक्शन लिया और भवन को सील कर दिया है और नोटिस चस्पा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चाचा-भतीजे के खिलाफ इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी तलाश जारीह है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply