CricketIndia

जसप्रीत बुमराह अचानक क्यों लौटे घर, क्या SA के खिलाफ अगले मैच में करेंगे वापसी? सामने आई बड़ी अपडेट

 

Jasprit Bumrah Availability: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी टी20 सीरीज के बीच जसप्रीत बुमराह का अचानक टीम से बाहर होना चर्चा का विषय बन गया है। धर्मशाला टी20 में उनकी गैरमौजूदगी ने फैंस को हैरान किया। अब बुमराह की अचानकर घर वापसी पर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, साथ ही अगले मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर भी अहम संकेत मिले हैं।

भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में नहीं खेल पाए। धर्मशाला में खेले गए इस मैच से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान बताया कि बुमराह व्यक्तिगत कारणों से इस मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हैं।

बीसीसीआई ने भी आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा था कि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते घर लौट गए हैं और फिलहाल इस मैच में नहीं खेलेंगे। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया था कि बाकी मुकाबलों के लिए उनकी उपलब्धता पर बाद में जानकारी दी जाएगी।

इस बीच न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह परिवार के एक बेहद करीबी सदस्य के अस्पताल में भर्ती होने के चलते घर लौटे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा, तो बुमराह चौथे या पांचवें टी20 मैच में टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं। हालांकि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता परिवार के सदस्य की सेहत है।

बुमराह की गैरमौजूदगी के बावजूद भारत ने धर्मशाला टी20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। सीरीज का चौथा मुकाबला 17 दिसंबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

इसी बीच भारत को एक और झटका लगा है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल बीमार होने के चलते बाकी दो टी20 मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि शाहबाज़ अहमद को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है। 

टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले के लिए भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply