HealthIndia

अगर चाय के साथ खाते हैं रस्क और बिस्किट, तो आज ही हो जाएं सावधान, वरना सेहत पर पड़ सकता है भारी

अगर चाय के साथ खाते हैं रस्क और बिस्किट, तो आज ही हो जाएं सावधान, वरना सेहत पर पड़ सकता है भारी

Rusk and tea effects: चाय के साथ रस्क और बिस्किट खाना कई लोगों की आदत है। सुबह या शाम की चाय के साथ यह स्नैक बहुत लोग पसंद करते है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, यह आम सी दिखने वाली चीज आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है।

क्योंकि इनमें रिफाइंड आटा, चीनी और अनहेल्दी फैट होती है, जो एसिडिटी, मोटापा और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को बढ़ा सकते हैं, इसलिए एक्सपर्ट इसे टालने और स्वस्थ विकल्प जैसे मखाना या नट्स चुनने की सलाह देते हैं। आइए आपको बताते हैं कि चाय के साथ बिस्किट खाने से आपकी सेहत को क्या नुकसान हो सकते हैं।

सेहत पर पड़ने वाला असर

रस्क और बिस्किट में शक्कर और कैलोरी की मात्रा अधिक होती है। इसे चाय में डुबोकर खाने से शरीर में शुगर जल्दी बढ़ती है और ब्लड शुगर लेवल असंतुलित हो सकता है। लंबे समय तक यह आदत डायबिटीज़, मोटापा और हृदय रोग जैसी समस्याओं का कारण बन सकती है।

वजन और मेटाबॉलिज्म पर असर

चाय में खाने से वजन बढ़ने का जोखिम होता है। यह फास्ट मेटाबॉलिज्म वाले लोगों में भी धीरे-धीरे फैट जमा करने का कारण बनता है। साथ ही अधिक कैलोरी लेने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है।

इन उपायों को अपनाना ज्यादा बेहतर

अगर आप सच में अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं, तो रस्क की आदत को छोड़ना ही बेहतर है। इसकी जगह घर पर बने हेल्दी स्नैक्स जैसे भुने हुए चने, मखाने, मूंग दाल चिल्ला या मल्टीग्रेन टोस्ट खा सकते हैं।

अगर कुछ मीठा खाने का मन हो, तो का लड्डू एक अच्छा विकल्प है इससे आपको फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स मिलेंगे, जो आपकी एनर्जी को बढ़ाने के साथ-साथ पाचन को भी सुधारेंगे।

तो अगली बार जब आप चाय बनाने जाएं, तो सोचें कि आप उसके साथ क्या खा रहे हैं। क्योंकि चाय से ज्यादा खतरनाक वह चीज हो सकती है जो आप चाय के साथ खाइ रहे हैं इसे “हल्का नाश्ता” कहना बंद करें और अपनी सेहत को हल्के में लेना भी।

 

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply