डूंगरपुर: जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के भासौर गांव स्थित राजस्थान ग्रामीण बैंक में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ग्राहक ने बैंक मैनेजर और कर्मचारी के साथ मारपीट कर दी. इस घटना के चलते बैंक का कामकाज करीब एक घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा.
बैंक कर्मचारी जगदीश पाटीदार के अनुसार, दोपहर करीब 3 बजे हंसा यादव नामक महिला बैंक में पहुंची और अपने समूह तथा निजी खाते से जुड़े पुराने लेन-देन को लेकर जानकारी मांगने लगी. इस पर बैंक मैनेजर ने वर्ष 2024 और सितंबर 2025 के दौरान निकाली गई राशि से संबंधित बैंक वाउचर और महिला के हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज उसे दिखाए.
दस्तावेज देखने के बाद महिला अचानक आक्रोशित हो गई और आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए बैंक मैनेजर से हाथापाई शुरू कर दी. बीच-बचाव करने आए कर्मचारी जगदीश पाटीदार के साथ भी महिला ने थप्पड़ मार दिए. घटना के बाद बैंक परिसर में मौजूद ग्राहक और आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. इसी बीच अफरा-तफरी का फायदा उठाकर आरोपी महिला मौके से फरार हो गई.
सूचना मिलने पर सागवाड़ा थाना पुलिस के योगेश कुमार पुलिस जाब्ते के साथ बैंक पहुंचे. बैंक मैनेजर ने आरोपी महिला के खिलाफ सागवाड़ा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, घटना को लेकर बैंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बैंक कर्मचारी व महिला के बीच की हुई वारदात स्पस्ट दिखाई दे रही है.

contact.satyareport@gmail.com



