ChhattisgarhIndia

छत्तीसगढ़: ‘घर में 200 करोड़ है…’ फर्जी अफसर बन डॉक्टर के घर मारी रेड, लेकिन लॉकर-अलमारी की सच्चाई देख हैरान रह गए अपराधी

छत्तीसगढ़: 'घर में 200 करोड़ है...' फर्जी अफसर बन डॉक्टर के घर मारी रेड, लेकिन लॉकर-अलमारी की सच्चाई देख हैरान रह गए अपराधी

पुलिस की गिरफ्त में 12 आरोपी

साल 2013 में अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 आई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अनुपम खेर फर्जी सीबीआई अधिकारी बने हैं, जोकि अमीरों की ब्लैकमनी लूटकर फरार हो जाते हैं. अब इसी तरह की एक चौंकाने वाली घटना छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आई है. यहां फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर एक डॉक्टर के घर अवैध तलाशी लेने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

यह घटना 17 नवंबर 2025 की है. धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के निर्देश पर गठित विशेष टीमों ने 12 आरोपियों को धर दबोचा है. पुलिस ने बालोद, दल्लीराजहरा, नागपुर, रायपुर और दुर्ग सहित कई स्थानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

फर्जी अफसर बनकर मारी रेड

धमतरी के रत्नाबांधा रोड निवासी दिलीप राठौर (67) ने 12 दिसंबर 2025 को सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि 17 नवंबर को सुबह करीब साढ़े 11 बजे 67 लोग खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर बिना पहचान पत्र और बिना वैध तलाशी वारंट के उनके घर में जबरन घुस आए. आरोपियों ने करीब ढाई घंटे तक घर के सभी कमरों, दराजों, आलमारियों और लॉकर की तलाशी ली और इस दौरान उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया. जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वो भी हैरान रह गए. आरोपी दो कारों में सवार होकर फरार हो गए.

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली में केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. सायबर सेल की मदद से तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया, जिससे आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर उन्हें अलग-अलग जिलों से पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिलीप राठौर के घर में करीब 200 करोड़ रुपये रखे हैं. इसी लालच में उन्होंने आपस में साजिश रचकर फर्जी इनकम टैक्स टीम बनाई और वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित द्वारा सभी आरोपियों की पहचान की गई है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त टाटा सफारी, स्विफ्ट डिजायर और एक अन्य कार, मोबाइल फोन तथा नकदी रखने के लिए इस्तेमाल की गई जूट की बोरी भी जब्त की है.

क्या बोले एसपी?

एसपी सूरज सिंह परिहार के अनुसार, कई आरोपियों के खिलाफ पहले से गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और हत्या जैसे अपराध शामिल हैं. एसपी ने लोगों से अपील की है कि किसी भी सरकारी अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई के दौरान पहचान पत्र और वैध वारंट की अनिवार्य रूप से जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply