IndiaTechnology

7400mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus 15R, प्रोसेसर भी है पावरफुल

7400mAh बैटरी के साथ आज लॉन्च होगा OnePlus 15R, प्रोसेसर भी है पावरफुल

Oneplus 15r India LaunchImage Credit source: वनप्लस

OnePlus 15R को आज भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, इस फोन के साथ कंपनी का नया Pad Go 2 टैब भी लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट शाम 7 बजे शुरू होगा, लेकिन आइए आपको लॉन्च से पहले दोनों ही मॉडल्स में मिलने वाले फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर होगी, हमने आपकी सुविधा के लिए खबर के अंत में लॉन्च इवेंट का यूट्यूब लिंक लगाया है. इवेंट शुरू होने के बाद आप प्ले बटन को दबाकर सीधे यहीं से इवेंट को देख पाएंगे.

OnePlus 15R Specifications (कंफर्म)

  • चिपसेट: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए वनप्लस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 5 प्रोसेसर मिलेगा, इसके अलावा आपको इस फोन में टच रिस्पॉन्स चिप, स्नैपड्रैगन चिप और जी2 वाई-फाई चिप भी मिलेगी. ये फोन 120fps गेमप्ले के साथ उतारा जाएगा.
  • डिस्प्ले: इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 165 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा.
  • बैटरी: 7400 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए मिलेगी.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ये हैंडसेट ऑक्सीजन ओएस 16 पर काम करेगा.
  • कैमरा: वनप्लस का ये लेटेस्ट फोन 4K 120fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.

OnePlus Pad Go 2 Specifications (कंफर्म)

वनप्लस का ये नया टैबलेट शेडो ब्लैक कलर ऑप्शन, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा. इसके अलावा 5जी और स्टायलस सपोर्ट के साथ रिवर्स चार्जिंग, 10,050mAh की दमदार बैटरी और एआई फीचर्स से लैस होगा.

OnePlus 15R Price in India (संभावित)

वनप्लस 15R के 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 52 हजार रुपए से ज्यादा हो सकती है. वहीं, 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 47 हजार रुपए से 49 हजार रुपए तक हो सकती है. इसके अलावा 3 से 4 हजार तक का बैंक कार्ड डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा. वहीं, दूसरी ओर वनप्लस पैड गो 2 को 25 हजार रुपए से कम कीमत में उतारे जाने की उम्मीद है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply