HealthIndia

देसी घी से लेकर हर्बल टी तक, प्रदूषण से बचने के लिए बैग में साथ रखें ये चीजें, कम होगा पॉल्यूशन का असर

प्रदूषण से बचने के उपाय
Image Source : FREEPIK

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण से लोग सबसे ज्यादा परेशान हो रहे हैं। घर से बाहर निकलते ही गले में खराश, खांसी, आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी होने लगती है। शरीर का ऐसा कई अंग नहीं है जिस पर प्रदूषण का असर नहीं हो रहा है। नई दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 700 के पार पहुंचने के बाद राजधानी में इमरजेंसी जैसे हालात पैदा हो चुके हैं। प्रदूषण से बचने के लिए कुछ उपाय आपको अपने स्तर पर भी करने होंगे। खासतौर से अपनी सेहत को लेकर आपको खुद ही सोचना पड़ेगा। इंस्टाग्राम पर एक न्यूट्रिशनिस्ट ने कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया है जिन्हें आपको अपने बैग में जरूर रखना चाहिए। इससे प्रदूषण के असर को थोड़ा कम किया जा सकता है।

दिल्ली की न्यूट्रिशनिस्ट साक्षी लालवानी ने प्रदूषण के खतरे से निपटने के लिए अपनी अनूठी “सर्वाइवल किट” को इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के साथ शेयर किया है। जिससे आप प्रदूषण के असर को थोड़ा कम कर सकते हैं। इसमें ऐसी चीजों को शामिल किया गया है जिससे आपको सांस लेने में आसानी हो सके। इससे आपकी त्वचा, आंखों और गले में जलन कम होगी। 

प्रदूषण से कैसे बचें?

एन95 मास्क- प्रदूषण से बचने के लिए पहला कदम है कि आप N95 मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें। ये मास्क हवा में मौजूद कम से कम 95% कणों को छान लेते हैं, जिससे सांस तंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले छोटे कणों से बचाव होता है। कपड़े वाले मास्क PM2.5 कणों को फेफड़ों में जाने से नहीं बचा पाते हैं।

स्टीम इनहेलर- अपने साथ एक स्टीम इनहेलर जरूर रखें। इससे कंजेशन कम करने में मदद मिलेगी। इससे सांस नली खुलेगी और सांस लेने के दौरान होने वाली जलन कम होगी। गर्म, नम हवा से इनहेलेशन थेरेपी सूजन वाले मार्ग को शांत करने और सांस लेने में आसानी प्रदान करती है।

विटामिन सी और एनएसी- प्रदूषित वातावरण में पोषक तत्वों का सेवन भी बहुत जरूरी है। इसके लिए खाने में विटामिन सी से भरपूर चीजें शामिल करें। इससे रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी। जबकि एन-एसिटाइलसिस्टीन (एनएसी) एक पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करता है। ये प्रदूषकों से होने वाले ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है और पूरे शरीर में सूजन को घटाता है।

घी साथ रखें- रात को सोने से पहले या दिन में 1-2 बूंद देसी घी नाक में डालें। इससे गंदगी और प्रदूषण के स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। बच्चों की नाक में रात में सोते वक्त 1 बूंद देसी घी जरूर डाल दें। इससे प्रदूषण के असर को कम किया जा सकता है।

हर्बल टी पीएं- आपको रोजाना दिन में 1-2 बार हर्बल टी जरूर पीनी चाहिए। प्रदूषण से बचने के लिए तुलसी, अदरक, मुलेठी और दालचीनी की चाय जरूर पीएं। अगर आप हर्बल टी नहीं बना सकते हैं तो 1-2 ग्रीन टी अपनी डाइट में जरूर शामिल कर लें।

Disclaimer: (इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply