CrimeIndia

बरेली में शर्मनाक वारदात, पैसे मांगने पर महिला को पीटा, मां का हाथ फ्रैक्चर

बरेली : मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लभेड़ा दुर्गा प्रसाद में उधार दिए गए रुपये वापस मांगना एक परिवार को भारी पड़ गया.आरोप है कि मात्र 15 हजार रुपये के बकाए को लेकर न सिर्फ महिला के साथ गाली-गलौज की गई, बल्कि उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई. बीच-बचाव करने पहुंची महिला की मां को भी आरोपियों ने नहीं बख्शा, जिससे उनके हाथ में गंभीर चोट आई और फ्रैक्चर हो गया.

 

पीड़ित कृपाल सिंह के अनुसार उसकी पुत्री मीणा ने पारिवारिक रिश्तों के चलते अपनी चाची गीता को 75 हजार रुपये उधार दिए थे.इसमें से 60 हजार रुपये वापस कर दिए गए, जबकि 15 हजार रुपये अभी बकाया थे.जब मीणा ने शेष रकम वापस मांगी तो आरोपी पक्ष आग-बबूला हो गया.

 

आरोप है कि गीता ने अपने भाई मुकेश के साथ मिलकर मीणा और उसकी मां भगवती के साथ मारपीट की.विरोध करने और शिकायत की बात कहने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी.घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है.

 

पीड़ित कृपाल सिंह ने मामले की शिकायत थाने में लिखित तहरीर देकर गीता, मुस्कान, ओमकार और मुकेश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply