CrimeIndia

सहारनपुर: कमेटी संचालक पर करोड़ों की ठगी का आरोप, गिरफ्तारी न होने से पीड़ित दहशत में

सहारनपुर :  कमेटी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी का गंभीर मामला सामने आया है। देवबंद निवासी पीड़ित तेजपाल ने डीआईजी अभिषेक सिंह को शिकायती पत्र देकर नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बावजूद अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जिससे उसका भय और असुरक्षा बढ़ती जा रही है.

तेजपाल पुत्र धर्म सिंह निवासी शिव विहार कॉलोनी, कस्बा व थाना देवबंद ने बताया कि वह एक साधारण व्यक्ति है और पिछले कई वर्षों से शिवम चौधरी नामक व्यक्ति के साथ कमेटी डालने का कार्य करता आ रहा था.आरोप है कि शिवम चौधरी पुत्र अजीत सिंह, निवासी कलेमन टाउन, वृद्धाश्रम के पास, टेलीफोन एक्सचेंज सहारनपुर के पास, के पास अलग-अलग कमेटियों में उसकी बड़ी धनराशि जमा है.

तेजपाल के अनुसार, 18 लाख रुपये की 7 कमेटी, 12 लाख रुपये की 12 कमेटी और 9 लाख 60 हजार रुपये की 3 कमेटियां शिवम चौधरी के पास जमा हैं।पीड़ित का दावा है कि केवल उसके ही नहीं, बल्कि अन्य कमेटी सदस्यों के भी लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपये शिवम चौधरी के पास हैं। आरोप है कि शिवम चौधरी ने वीडियो रिकॉर्डिंग और लिखित रूप में सभी सदस्यों के पैसे लौटाने की बात स्वीकार की थी, लेकिन बाद में वह लगातार बहाने बनाकर टालता रहा.

तेजपाल ने आरोप लगाया कि 23 सितंबर 2025 को शिवम चौधरी ने उसे प्रभात नगर पुलिया पर पैसे देने के बहाने बुलाया, जहां उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई. इस दौरान आरोपी के मामा बिट्टू चौधरी ने भी खुलेआम धमकी दी.पीड़ित की शिकायत पर थाना सदर बाजार में विभिन्न धाराओं में दर्ज किया गया है, लेकिन अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई.

तेजपाल का कहना है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं और लगातार मुकदमा वापस लेने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने मामले में त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply