IndiaTrending

दमकती हुई त्वचा के लिए फायदेमंद दादी-नानी का ये नुस्खा, बस एक बार आजमाकर देखें

दमकती हुई त्वचा का राज
Image Source : FREEPIK

क्या आपको भी यही लगता है कि सिर्फ पार्लर में जाकर महंगे-महंगे केमिकल बेस्ड ब्यूटी ट्रीटमेंट्स की मदद से ही त्वचा की रंगत को सुधारा जा सकता है? अगर हां, तो आपको अपनी इस गलतफहमी को जल्द से जल्द दूर कर लेना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप घर बैठे-बैठे ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं। आइए इस नेचुरल फेस पैक को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

कैसे बनाएं फेस पैक- फेस पैक बनाने के लिए आपको एक चम्मच शहद और एक चम्मच एलोवेरा जेल की जरूरत पड़ेगी। आपको इन दोनों केमिकल फ्री चीजों को एक कटोरी में निकालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है। बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए आप इस मिक्सचर में एक चुटकी हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं। आपका होममेड फेस पैक तैयार है।

यूज करने का तरीका- आपको इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर और गर्दन वाले हिस्से पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लेना है। लगभग 15 से 20 मिनट तक इस फेस पैक को लगाए रखिए। 20 मिनट के बाद आप फेस वॉश कर सकते हैं। आप औषधीय गुणों से भरपूर इस फेस पैक को एक हफ्ते में एक से दो बार यूज कर सकते हैं। हालांकि, इस फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले आपको पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए।

त्वचा के लिए वरदान- शहद, एलोवेरा जेल और हल्दी का मिक्सचर आपकी त्वचा को ग्लोइंग बनाने में कारगर साबित हो सकता है। इस फेस पैक की मदद से न केवल आपकी त्वचा का निखार बढ़ेगा बल्कि आपकी त्वचा को नमी भी मिलेगी। रूखी और बेजान त्वचा को मुलायम बनाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। दाग-धब्बों को गुड बाय कहने के लिए इस फेस पैक को स्किन केयर रूटीन का हिस्सा बनाया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फेस पैक में एंटी एजिंग गुण भी हैं।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply