IndiaTrending

पापा-बिटिया का क्यूट डांस जीत रहा दिल, ‘मलंग सजना’ गाने पर नन्ही बच्ची ने मचाया धमाल; वीडियो वायरल

पापा-बिटिया का क्यूट डांस जीत रहा दिल, ‘मलंग सजना’ गाने पर नन्ही बच्ची ने मचाया धमाल; वीडियो वायरल

Father Daughter Dance Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों के चेहरे पर अपने आप मुस्कान आ जा रही है। वीडियो में एक नन्ही बच्ची अपने पिता के साथ सुपरहिट गाने ‘मलंग सजना’ पर गजब का क्यूट डांस करती नजर आ रही है।

यह गाना पहले ही चार्ट बूस्टर बन चुका है, लेकिन इस वीडियो ने इसे और खास बना दिया है। बच्ची की मासूम अदाएं और पिता के साथ उसकी बॉन्डिंग ने लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

पिता और नन्ही बच्ची का डांस सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो की सबसे खास बात इसकी परफेक्ट कोरियोग्राफी है। डांस स्टेप्स इतने सिंपल और स्मूथ हैं कि नन्ही बच्ची उन्हें बड़े आराम से फॉलो करती दिखती है। पिता भी पूरे डांस में बेटी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते नजर आते हैं।

दोनों की केमिस्ट्री इतनी प्यारी है कि वीडियो देखते ही देखते खत्म हो जाता है, लेकिन दिल नहीं भरता। डांस के आखिर में पिता बेटी को गोद में उठा लेते हैं और उसे घुमाते हुए मुस्कुराते नजर आते हैं। यही पल वीडियो को और भी ज्यादा खास बना देता है।

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

Instagram पेज Glittergirls1719 पर अपलोड किया गया है, जहां शुभी और श्रिया नाम की बच्चियों के कई क्यूट वीडियो मौजूद हैं। इस अकाउंट को उनकी मां अंकिता चलाती हैं। वीडियो को हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं। में लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “आज इंटरनेट पर सबसे बेस्ट चीज यही है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “नजर न लगे, बहुत प्यारा वीडियो है।” कुल मिलाकर, यह वीडियो पिता-बेटी के रिश्ते की खूबसूरती और मासूमियत को दिखाता है, जिसने इंटरनेट पर सभी का दिल जीत लिया है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply