
Winter Fungal Infection: सर्दी का मौसम चल रहा है इस मौसम में ठंडी हवाओं की वजह से शरीर पर बुरा असर देखने के लिए मिलता है। यहां पर बारिश और गर्मी में फंगल इंफेक्शन की समस्या नजर आती है लेकिन सर्दियों के मौसम में भी इस समस्या का खतरा बढ़ने लगता है। सर्दियों में इंफेक्शन होने के कई कारण है जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है।
इसके लिए आपको हम कारण के साथ बचाव के उपाय के बारे में जानकारी दे रहे है।
जानिए सर्दियों में फंगल इंफेक्शन बढ़ने के कारण
सर्दियों में फंगल इंफेक्शन बढ़ने के कई कारण होते है जिसके बारे में आपको बता रहे है।
1-सर्दियों में ठंडी हवाओं की वजह से त्वचा की सुरक्षित लेयर कमजोर हो जाती है इस वजह से त्वचा की प्राकृतिक नमी भी कम होती है। वहीं पर स्किन में छोटी-छोटी दरारें पड़ जाती हैं। इन दरारों में फंगस आसानी से पनप जाता है जो संक्रमण फैलाने का काम करता है। यह कारण अक्सर लोगों में सर्दियों में बढ़ जाता है।
2-सर्दियों में ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनना जरूरी होता है। जब हम गर्म कपड़े पहनते है तो मोटे कपड़ों के कारण शरीर के अंदर हवा नहीं जा पाती। शरीर में पसीना में कपड़ों की वजह से बाहर नहीं निकलता है जो बढ़ाने का काम करता है। टाइट और सिंथेटिक कपड़ों की वजह से रगड़ और जलन की समस्या हो जाती है।
3- सर्दी के मौसम में लोग ठंडी हवाओं की वजह से नहाने से कतराते है। इस वजह से शरीर में गंदगी जमा हो जाती है जो फंगल इंफेक्शन के खतरे को बढ़ाने का काम करता है। में शरीर की सफाई करना जरूरी होता है।
4-सर्दी के मौसम में लोग जब जिम, फिटनेस स्टूडियो, ऑफिस और शेयर्ड चेंजिंग रूम का इस्तेमाल करते है तो पसीने की वजह से इंफेक्शन का खतरा हो जाता है।
सर्दियों में फंगल इंफेक्शन से बचाव के उपाय
- आपको सांस लेने वाले कपड़े विंटर में पहनने चाहिए।
- त्वचा को गीला ना रहने दें और रोजाना स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें। कुछ लोग केवल फेस में मॉइश्चराइजर लगाते हैं जो कि गलत है। आपको पूरे शरीर को मॉस्चराइज करना चाहिए।
- टी-इच या एंटीफंगल क्रीम या पाउडर स्प्रे का उपयोग करके स्किन में जलन को कम किया जा सकता है।
- अगर त्वचा में लालिमा, खुजली, पपड़ी या फिर गोल दाग जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, तो इन्हें यूं ही ना छोड़े बल्कि डॉक्टर को दिखाकर दवा लें। कुछ बातों का ध्यान
- रखकर आप आसानी में सर्दियों में स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।



