रीवा : जिले में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटकी में चोरों ने 17- 18 दिसम्बर की दरमियानी रात लगभग 2 बजे एक सूने कमरे को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.
चौंकाने वाली बात यह है कि वारदात के समय परिवार के सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे, लेकिन उन्हें भनक तक नहीं लगी.
शादी की खुशियों में पड़ा खलल
पीड़ित गृहस्वामी राम भूमन द्विवेदी ने बताया कि यह चोरी उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। आगामी फरवरी माह में उनकी बेटी का विवाह होना तय है। उन्होंने जीवन भर की जमा-पूंजी से बेटी के लिए सोने-चांदी के जेवर बनवाकर रखे थे.चोरों ने न केवल गहने पार किए, बल्कि शादी की तैयारियों के लिए रखी गई 50 से 60 हजार रुपये की नगदी भी ले उड़े.
फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड ने संभाला मोर्च
घटना की सूचना मिलते ही बैकुंठपुर पुलिस सक्रिय हुई.मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स और डॉग स्क्वाड की टीम बुलाई गई. स्निफर डॉग ने घर के आसपास काफी दूर तक छानबीन की, वहीं फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट्स और अन्य तकनीकी साक्ष्य जुटाए हैं.पुलिस का मानना है कि चोरों ने कोहरे की धुंध का फायदा उठाकर रेकी करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है.
ग्रामीण अंचलों में बढ़ती चोरी की वारदातों ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने का फायदा उठाकर अपराधी सक्रिय हो गए हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।



.jpg)
