VB-G Ram G Bill Virodh: विपक्षी नेताओं ने ‘VB-G Ram G’ विधेयक पारित होने के विरोध में गुरुवार रात संसद परिसर में 12 घंटे तक धरना प्रदर्शन किया और उन्होंने कहा कि वे देशभर में सड़कों पर उतरेंगे. यह विधेयक ‘MGNERGA’ ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम के स्थान पर लाया गया है.

विपक्षी दलों के विरोध के बीच विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) (वीबी-जी राम जी) विधेयक संसद द्वारा पारित कर दिया गया. राज्यसभा ने आधी रात के बाद इसे अपनी मंजूरी दे दी.
G Ram G बिल को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप
तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा में उपनेता सागरिका घोष ने केंद्र सरकार पर VB-G Ram G Bill को जबरदस्ती पारित कराने का आरोप लगाया और विपक्षी सांसद संसद परिसर में 12 घंटे तक धरने पर बैठे रहे. घोष ने कहा कि मोदी सरकार जिस तरीके से यह पूरी तरह से ‘गरीब-विरोधी, जन-विरोधी, किसान-विरोधी, ग्रामीण गरीब-विरोधी’ वीबीजीआरजी विधेयक लायी है और मनरेगा को खत्म कर दिया है, वह तरीका आपत्तिजनक है.
TMC सांसद सागरिका घोष ने कहा, "हम 12 घंटे के लिए धरना दे रहे हैं क्योंकि जनताविरोधी नरेंद्र मोदी सरकार ने NREGA को खत्म कर दिया है, महात्मा गांधी और रवींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है, और देश की जनता का भी अपमान किया है। NREGA देश के गरीब लोगों के लिए एक सपोर्ट सिस्टम था…
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’
तृणमूल कांग्रेस नेता सागरिका ने आगे कहा-‘हमारी मांग थी कि इतने महत्वपूर्ण विधेयक को चयन समिति के पास भेजा जाए और विपक्षी दलों को इस पर विश्लेषण करने और सभी हितधारकों को इस पर चर्चा करने का मौका दिया जाए लेकिन तानाशाही दिखाते हुए, लोकतंत्र की हत्या करते हुए ऐसा नहीं किया गया.’ कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे ‘देश के श्रम बल के लिए एक दुखद दिन’ करार दिया और मोदी सरकार पर किसान विरोधी और गरीब विरोधी होने का आरोप लगाया.’
दिल्ली | TMC सांसद वीबी जी-राम जी बिल 2025 के खिलाफ अपने 12 घंटे के विरोध प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं, जिसे संसद के दोनों सदनों में पास कर दिया गया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews)




