IndiaTrending

नए साल पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, तो परफेक्ट रहेगी ये ऑफबीट लोकेशन, नहीं होती भीड़

डल झील, नड्डी
Image Source : LAKSHPURI/INSTA

नए साल के मौके पर अक्सर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। जहां, कुछ लोग अपने दोस्तों के साथ या फिर परिवार के साथ ट्रैवलिंग का प्लान बनाते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को सोलो ट्रैवलिंग पसंद होती है। अगर आप भी नए साल पर किसी नई जगह को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो यकीन मानिए ये ऑफबीट लोकेशन आपका दिल जीत लेगी। हम जिस ऑफबीट जगह की बात कर रही हैं, वो हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित है।

एक्सप्लोर करें डल झील- हिमाचल प्रदेश में घूमने की एक से बढ़कर एक जगह हैं। लेकिन नए साल पर आपको ज्यादातर घूमने की जगहों पर खूबसूरत नजारों से ज्यादा लोगों की भीड़ दिखाई देगी। लेकिन कांगड़ा जिले में धर्मशाला के पास स्थित इस बेहद खूबसूरत और शांत जगह का व्यू वाकई में देखने लायक है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डल झील एक छोटा और पवित्र जलस्रोत यानी होली वॉटर सोर्स है। 

नड्डी गांव के नजारे देखने लायक- अगर आप हिमाचल प्रदेश में स्थित नड्डी गांव कभी नहीं गए हैं, तो आपको बता दें कि ये गांव धौलाधार माउंटेन रेंज के शानदार नजारों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं। अगर आप नेचर लवर हैं, तो आपको सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के व्यू को बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए।

तीर्थयात्रियों के लिए भी परफेक्ट- डल झील के किनारे दुर्वेश्वर महादेव का मंदिर है। अगर आपको धार्मिक जगहों पर जाना पसंद है, तो आपके लिए ये एक परफेक्ट जगह साबित हो सकती है। ये झील देवदार के जंगलों से घिरी हुई है। डल झील से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर नड्डी का खूबसूरत व्यू भी है। यहां से कांगड़ा घाटी दिखाई देती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डल झील मैक्लोडगंज से लगभग 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply