
दिल्ली में प्रदूषण से हालत खराब
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को बेहद गंभीर बना दिया है. जहरीली हवा दिल्ली वालों के लिए जानलेवा होती जा रही है और राजधानी गैस चैंबर में तब्दील होती जा रही है. सुबह-शाम धुंध की मोटी परत छाई रहती है और लोगों को सांस लेने में तकलीफ, आंखों में जलन और गले में खराश जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही दिल्ली में ठंड भी बढ़ गई है. ऐसे लोगों को ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेलने पड़ रही है.
दिल्ली में लगातार 400 के पार बना हुआ है. समीर ऐप के मुताबिक आज भी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार बना हुआ है. 15 AQI मॉनिटरिंग स्टेशन रेड जोन में हैं. इन इलाकों में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है और हवा लगातार खराब होती जा रही है, जिसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. वहीं aqi.in के मुताबिक दिल्ली की हवा और ज्यादा खराब है, जहां सुबह 6 बजे AQI 622 दर्ज किया गया.




