
Engineer Turned Beggar Viral Video : सोशल मीडिया पर बेंगलुरु से जुड़ा एक भावुक कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क किनारे भीख मांग रहा एक शख्स अपनी दर्दभरी कहानी सुनाता नजर आता है। पहली नजर में आम भिखारी लगने वाला यह शख्स जब फर्राटेदार अंग्रेजी में आइंस्टीन की थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी पर बात करता है, तो सुनने वाले हैरान रह जाते हैं।
वीडियो में वह खुद को एक समय में मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर बताता है। विदेश से पढ़ाई कर चुका यह इंजीनियर आज बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांगने को मजबूर है। उसकी कहानी यह सवाल खड़ा करती है कि इंसान की जिंदगी एक झटके में कैसे बदल सकती है।
View this post on Instagram
गर्लफ्रेंड और माता-पिता को खो देने के सदमे ने बनाया भीखारी
वीडियो में शख्स बताता है कि उसने जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से एमएस की पढ़ाई की थी और भारत लौटकर एक MNC में अच्छी नौकरी कर रहा था। लेकिन उसकी जिंदगी तब पूरी तरह बदल गई, जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड और माता-पिता दोनों को खो दिया। इस गहरे सदमे से उबरने के लिए उसने शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया।
धीरे-धीरे नशा उसकी जिंदगी पर हावी हो गया और हालात इतने बिगड़ गए कि वह नौकरी, घर और सम्मान सब कुछ खो बैठा। वीडियो बेंगलुरु के जयनगर इलाके का बताया जा रहा है, जहां वह फिलहाल भीख मांगकर अपना गुजारा कर रहा है।
शख्स की हालत देख लोग हुए भावुक
को Instagram पर sharath_yuvaraja_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। में लोग इस शख्स की हालत देखकर भावुक हो रहे हैं। कई यूजर्स मदद की अपील कर रहे हैं, तो कुछ लोग कह रहे हैं कि रील बनाने से बेहतर है उसकी जिंदगी संवारने की कोशिश की जाए।
यह कहानी सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य, अकेलेपन और टूटे रिश्तों के खतरनाक असर की ओर इशारा करती है। वीडियो देखने के बाद हर कोई यही सोचने पर मजबूर है कि अगर वक्त रहते सहारा मिल जाता, तो शायद यह इंजीनियर सड़कों पर भिखारी न बनता।



