
कटनी में आयकर विभाग की छापेमारी
मध्य प्रदेश के कटनी जिले में अवैध माइनिंग और आयकर चोरी के मामलों को लेकर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और उसके भतीजे संतोष पटेल के ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापेमारी की है. कार्रवाई के दौरान घर, ऑफिस और होटल सहित कई परिसरों की गहन जांच की जा रही है.
दरअसल, कुछ दिन पहले आयकर विभाग के 50 से अधिक अधिकारी अपनी गाड़ियों में स्वच्छता जागरूक अभियान 2025 का पोस्टर लगा माइनिंग कारोबारी एवं भाजपा नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा और उनके अन्य तीन भाइयों के घर और उनके ठिकानों पर छापा मारा था. जांच के बाद इनके तार अवैध माइनिंग कारोबारी जगदीश पटेल और संतोष पटेल के साथ जुड़ते हुए पाए गए. जिसके बाद, इनके घर ऑफिस और होटल पर छापेमारी की गई है.
चार दिन से आयकर विभाग की कार्रवाई जारी
वहीं इस दौरान अशोक विश्वकर्मा और उनके अन्य तीन भाइयों के ठिकानों पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. पिछले चार दिनों से आयकर विभाग की टीम कटनी में मौजूद है और आयकर चोरी, अवैध लेन-देन और संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. सुधार न्यास कॉलोनी स्थित जगदीश पटेल और उनके भतीजे के ठिकाने पर छापेमारी चल रही है.
आयकर विभाग की इस कार्रवाई में भोपाल और जबलपुर से आई आयकर विभाग की टीमें शामिल हैं. छापेमारी से जिले के राजनीतिक और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. जांच पूरी होने के बाद कई बड़े खुलासों की संभावना जताई जा रही है.
पहले भी हो चुकी है छापेमारी
इससे पहले बीजेपी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं माइनिंग कारोबारी भाइयों के आवास पर छापा पडा था. आयकर विभाग की 50 सदस्यीय टीम ने दबिश दी थी और दस्तवेजों की जांच की थी .इस कार्रवाई से लोगों में चर्चा का माहौल बना गया था. वहीं एक बार फिर से आयकर के छापेमारी के बाद से कारोबारियों और राजनीतिक गलियारे में चर्चाएं तेज हो गई हैं.
(रिपोर्ट- नितिन चावरे/कटनी)




