BollywoodIndia

फिल्मी परिवार से थे गोविंदा, फिर भी किया जबरदस्त संघर्ष, एक साल में 14 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

फिल्मी परिवार से थे गोविंदा, फिर भी किया जबरदस्त संघर्ष, एक साल में 14 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार

Govinda Birthday Special Story: बॉलीवुड के चहेते अभिनेता गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था। गोविंदा आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। 80 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले गोविंदा ने अपनी कॉमिक टाइमिंग, शानदार डांस और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। भले ही उन्हें फिल्मी विरासत मिली हो, लेकिन उनका सफर आसान नहीं रहा। गरीबी, संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद गोविंदा सुपरस्टार बने।

गोविंदा के पिता अरुण कुमार आहूजा अपने दौर के जाने-माने अभिनेता थे, जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया। वहीं उनकी मां निर्मला देवी शास्त्रीय गायिका थीं और फिल्मों के लिए गीत गाया करती थीं। फिल्मी माहौल में पले-बढ़े गोविंदा के लिए भी इंडस्ट्री में जगह बनाना आसान नहीं था। परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं थी और कई मुश्किल दौर उन्होंने बचपन में देखे।

इस फिल्म ने बनाया रातोंरात स्टार

गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म ‘लव 86’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई और गोविंदा रातोंरात स्टार बन गए। इसके बाद उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई। कम उम्र में ही उन्होंने एक साथ 70 से ज्यादा फिल्में साइन कर लीं। गोविंदा ने खुद बताया था कि एक दौर ऐसा भी आया जब वे लगातार 16 दिन तक ठीक से सो नहीं पाए थे। ज्यादा काम के चलते उनकी तबीयत बिगड़ जाती थी और उन्हें अस्पताल तक जाना पड़ता था।

Govinda came from a film family, yet he faced tremendous struggles

गोविंदा की फिल्में

महान अभिनेता दिलीप कुमार ने भी गोविंदा को सलाह दी थी कि वे 25 फिल्में छोड़ दें और अपनी सेहत का ध्यान रखें। इसके बावजूद गोविंदा का करियर तेजी से आगे बढ़ता रहा। 90 के दशक में उन्होंने ‘कुली नंबर 1’, ‘राजा बाबू’, ‘साजन चले ससुराल’, ‘हीरो नंबर 1’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। एक समय ऐसा भी आया जब एक ही साल में उनकी 14 फिल्में रिलीज हुईं, जो अपने आप में रिकॉर्ड था।

गोविंदा की दरियादिली के किस्से

की दरियादिली के किस्से भी मशहूर हैं। उन्होंने अपने करियर के पीक पर के कहने पर फिल्म ‘जुड़वा’ छोड़ दी थी, जो बाद में सलमान के करियर की बड़ी हिट साबित हुई। हालांकि, 2000 के बाद गोविंदा के करियर में गिरावट आई और उनकी कई फिल्में फ्लॉप रहीं। इसके बावजूद गोविंदा आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। उनकी फिल्में, डायलॉग्स और डांस स्टेप्स आज भी याद किए जाते हैं। 62वें जन्मदिन पर फैंस उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply