BollywoodIndia

Anupama Spoiler: परी-राजा बने फिर कोठारी परिवार के लैला-मजनू, वसुंधरा का फूटा गुस्सा

Anupama Spoiler: परी-राजा बने फिर कोठारी परिवार के लैला-मजनू, वसुंधरा का फूटा गुस्सा

Anupama Upcoming Episode: टीवी का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामे की वजह से चर्चा में बना हुआ है। रुपाली गांगुली स्टारर यह शो भले ही हाल के दिनों में टीआरपी की जंग में थोड़ा पीछे रहा हो, लेकिन कहानी में आने वाले नए मोड़ दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ा रहे हैं। आने वाले एपिसोड्स में कोठारी परिवार और शाह परिवार के बीच फिर से भूचाल आने वाला है, जिसकी वजह बनेंगे परी और राजा।

अब तक आपने देखा कि रजनी, भारती और वरुण की शादी को लेकर जल्दबाजी दिखा रही है। वह सिर्फ दो दिनों में शादी करवाने का फैसला लेती है, जिससे अनुपमा हैरान रह जाती है। हालांकि, अनुपमा भारती की खुशी के लिए शादी की तैयारियों में जुट जाती है और चॉल के लोगों से पेपर्स पर साइन भी करवा लेती है। लेकिन यही फैसला आगे चलकर अनुपमा के लिए मुसीबत बन सकता है, क्योंकि रजनी इन दस्तावेजों के जरिए दबाव बनाने की तैयारी में है।

राजा को देखकर इमोशनल हो जाएगी परी

इसी बीच कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आता है। शादी के मंडप से वरुण अचानक गायब हो जाता है और रजनी वहां किसी और को बैठाने की कोशिश करती है। यह सिचुएशन शादी में हंगामा खड़ा कर देती है। वहीं दूसरी ओर पाखी मुंबई जाने का फैसला करती है और उसके बाद राजा भी मुंबई पहुंच जाता है। लंबे समय बाद और साफ कह देती है कि वह अपने पति के बिना नहीं रह सकती।

प्रार्थना के बेबी शॉवर में शामिल होगी अनुपमा

राजा भी एक बार फिर परी की तरफ खिंचता नजर आता है। वसुंधरा के सख्त मना करने के बावजूद दोनों दोबारा साथ रहने लगते हैं। जैसे ही यह बात वसुंधरा को पता चलती है, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। इसी दौरान अनुपमा प्रार्थना के बेबी शॉवर में शामिल होने के लिए कोठारी हाउस जाती है, जहां वसुंधरा अनुपमा पर भड़क जाती है और उसे जमकर सुनाती है।

वसुंधरा को करारा जवाब देगी अनुपमा

हालांकि इस बार कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। जहां पहले अनुपमा चुप रहती थी, वहीं अब वह वसुंधरा को करारा जवाब देती नजर आएगी। परी और राजा के रिश्ते की आग में झुलसता कोठारी परिवार, रजनी की साजिशें और अनुपमा का बदला हुआ अंदाज ये सब आने वाले एपिसोड्स को और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply