IndiaTechnology

2025 के दुनिया के बेस्ट कैमरा फोन, इतने नंबर पर है iPhone

Google Pixel 10 Pro XL: DXOMARK की लिस्ट में पांचवें नंबर पर Google Pixel 10 Pro XL का नाम आता है. इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP वाइड लेंस, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP का 5x टेलीफोटो लेंस शामिल है. इसमें OIS और 100x प्रो रिजॉल्यूशन जूम का सपोर्ट मिलता है. शानदार इमेज प्रोसेसिंग की वजह से Pixel सीरीज हमेशा कैमरा लवर्स की पसंद रही है. भारत में इसकी कीमत 1,24,999 रुपये है. (Image-Google)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply