CrimeIndia

फर्जी तलाशी के बहाने एडवोकेट के घर में घुसे, फिर…एटा में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर डकैती की FIR

फर्जी तलाशी के बहाने एडवोकेट के घर में घुसे, फिर...एटा में दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर डकैती की FIR

वकील के घर में घुसकर डकैती का आरोप.

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. एटा जिले से सामने आए एक सनसनीखेज मामले में अदालत के आदेश पर तीन पुलिसकर्मियों समेत चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ कोतवाली नगर थाने में डकैती की रिपोर्ट दर्ज की गई है. आरोप एक अधिवक्ता ने लगाए हैं. एडवोकेट का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने फर्जी तलाशी के बहाने उनके घर से नकदी और जेवरात लूट लिए.

कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला अरुणा नगर निवासी अधिवक्ता अमित पचौरी ने बताया कि वो एटा कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के पंजीकृत सदस्य हैं. 3 सितंबर को वह निजी कार्य से जिला न्यायालय अलीगढ़ गए हुए थे. उसी दिन दोपहर करीब 3:15 बजे अलीगढ़ जिले के थाना लोधा अंतर्गत पुलिस चौकी खेरेश्वर के प्रभारी दरोगा मनेंद्र सिंह, सिपाही आकाश बालियान, आरक्षी अनुज गिरि, कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ बंटी, सचिन शर्मा निवासी रामबाग कॉलोनी थाना क्वार्सी और दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर पहुंचे.

उस समय घर पर अधिवक्ता के पिता शैलेंद्र कुमार और मां मौजूद थीं. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने बिना किसी पूर्व सूचना या वैध कागजात के जबरन घर में घुसने की कोशिश की. माता-पिता द्वारा विरोध करने और कारण पूछने पर दरोगा मनेंद्र सिंह ने बताया कि किसी अपराधी की लोकेशन इस घर में मिली है, इसलिए तलाशी ली जा रही है. इसके बाद पुलिसकर्मी घर में घुस गए और तलाशी शुरू कर दी.

57,523 रुपये नकद निकाल लिए

अधिवक्ता का आरोप है कि जब कोई संदिग्ध नहीं मिला तो पुलिसकर्मियों ने अलमारी की चाबी ले ली और उसमें रखे 57,523 रुपये नकद निकाल लिए. इसके अलावा दो तोले की सोने की चेन, 10 ग्राम की सोने की अंगूठी और करीब 2.25 तोले का सोने का कड़ा भी जबरन उठा लिया गया। माता-पिता द्वारा विरोध करने पर पुलिसकर्मियों ने गाली-गलौज की, घर का कीमती सामान तोड़ा और धमकी देते हुए मौके से चले गए.

एडवोकेट ने कोर्ट की शरण ली

घटना के बाद अधिवक्ता अमित पचौरी ने न्यायालय की शरण ली. अदालत के आदेश पर अब कोतवाली नगर थाने में तीन पुलिसकर्मियों समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ डकैती सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह घटना एक बार फिर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.

(रिपोर्ट: अभिषेक पचौरी)

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply