
Half Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में पुलिस ने आज हाफ एनकाउंटर किया है। लोनी के थाना अंकुर विहार क्षेत्र में हाल में शिवम नामक युवक की हत्या करने वाले दो बदमाशों को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका नाम अफसर है। घायल अफसर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार और बाइक बरामद किया है।
इससे पहले शनिवार की देर रात बुलंदशहर में वाहन चेकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस और गुलावठी पुलिस की बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ में मेरठ जनपद निवासी 50 हजार रुपये का इनामी लुटेरा ढेर हो गया था। अंधेरा का लाभ उठाकर लुटेरे का एक साथी फरार हो गया। बदमाश से एक बाइक, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। इसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में 47 मुकदमे दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अपराधी की पहचान मेरठ निवासी 35 वर्षीय आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर, पुत्र मुन्नेखान के रूप में हुई।
1 लाख रुपये का इनामी भी ढेर
शनिवार की देर रात ही उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने सहारनपुर के गंगोह इलाके में 1 लाख के इनामी और हत्या के आरोपी । यह मुठभेड़ तब हुई, जब एसटीएफ मुख्यालय की टीम विशेष इनपुट के आधार पर इलाके में कॉर्डन ऑपरेशन कर रही थी। जानकारी के मुताबिक, सिराज अहमद पंजाब‑हरियाणा बॉर्डर से सहारनपुर में दाखिल हुआ था। वह नई वारदात की साजिश रच रहा है। एसटीएफ टीम ने उसे घेराबंदी के दौरान रोकने की कोशिश की, जिस पर उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। एसटीएफ ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें सिराज गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
भारी मात्रा में सामान बरामद
एसटीएफ ने मौके से .30 बोर और .32 बोर की दो पिस्तौल, कारतूसों की बड़ी खेप, बाइक, चार मोबाइल, Wi‑Fi डोंगल्स, आधार कार्ड समेत कई दस्तावेज बरामद किए हैं। एसटीएफ के अनुसार सिराज के खिलाफ 30 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। इनमें हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट और एनएसए जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मामले दर्ज थे। इस चलते पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश कर रही थी।



