
Dubai Apartment Rent : दिल्ली के करोल बाग की तंग गलियों से निकलकर दुबई की चमचमाती ऊंची इमारतों के बीच रहना किसी सपने जैसा लगता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भारतीय युवक दुबई में अपने लग्जरी अपार्टमेंट की झलक दिखाता नजर आ रहा है।
यह वीडियो मशहूर ट्रैवल ब्लॉगर और एक्ट्रेस शेनाज ट्रेजरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में उनकी मुलाकात पराभ सिंह नाम के युवक से होती है, जो मूल रूप से दिल्ली के करोल बाग के रहने वाले हैं और फिलहाल दुबई में रह रहे हैं।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में बातचीत के दौरान जब शेनाज ने पराभ से उनके घर के किराए के बारे में पूछा, तो जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया। पराभ ने बताया कि वह हर महीने 18 हजार दिरहम किराया देते हैं, जो भारतीय मुद्रा में करीब 5 लाख रुपये होता है।
इसके बाद पराभ अपना अपार्टमेंट दिखाते हैं। घर का दरवाजा बिना ताला लगाए खुला रहता है, जिस पर वह बताते हैं कि दुबई में सुरक्षा इतनी मजबूत है कि लोग घर लॉक करने की जरूरत ही नहीं समझते। अपार्टमेंट के अंदर शानदार इंटीरियर, ओपन किचन और बड़ा लिविंग एरिया देखने को मिलता है।
वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट
इस घर की सबसे बड़ी खासियत इसकी बालकनी है, जहां से दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा और दुबई फ्रेम साफ नजर आते हैं। पराभ बताते हैं कि यह बिल्डिंग सीधे दुबई मॉल से जुड़ी हुई है और यहां जिम, स्विमिंग पूल और इन-हाउस रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
के कैप्शन में शेनाज ने मजाकिया अंदाज में ‘गर्ल मैथ’ के जरिए बताया कि टैक्स न होने, बेहतर हवा, साफ सड़कों और सुरक्षा के बदले इतना किराया देना कुछ लोगों को सही लग सकता है। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और पर इसे लेकर जमकर चर्चा हो रही है।



