IndiaTrending

लव मैरिज हो या अरेंज, शादी से पहले पार्टनर से जरुर पूछें ये सवाल, वरना बाद में पड़ेगा पछताना

शादी से पहले पार्टनर से पूछें ये सवाल
Image Source : UNSPLASH

हर किसी के लिए शादी का फसला सबसे महत्वपूर्ण होता है। जिसके लेकर आप न जाने कितने सपने देखते है कि होने वाला पार्टनर ऐसा होगा वैसे होगा लेकिन कई बार आपकी उम्मीदों में खरा उतरता है तो कई बार नहीं उतर पाता है। ऐसे में आप जिस व्यक्ति के साथ अपना पूरा जीवन बिताने वाले है उससे कुछ बातें तो शादी से पहले बनती ही है। जिससे आप पूरी लाइफ उसके साथ खुशी रहें। ऐसे में लव मैरेज हो चाहे अरेंज मैरेज अपने पार्टनर से शादी के पहले इन कुछ सावालो को ज़रूर पूछ लेना चाहिए

शादी के पहले इन सवाल को ज़रूर पूछें 

  • फाइनेंशियल कंडीशन: शादी से पहले आप अपने पार्टनर से कई सवाल पूछना तो चाहते है लेकिन कई कारण से पूछ नहीं पाते है, पैसों संबंधी बात पूछने से डर लगता है कि सामने वाला कहीं आपके बारें में गलत न समझे। लेकिन आपको बता दें कि यह सवाल पूछना बहुत ही जरुरी है। जिससे कि आपको आगे चलकर किसी समस्या का सामना न करना पड़े। शादी से पहले पैसे बचाने, खर्च करने और निवेश को लेकर बात करना बहुत ज़रूरी है, ताकि दोनों की वित्तीय सोच और लक्ष्यों (घर, बच्चे, रिटायरमेंट) में तालमेल बैठ सके। 

  • करियर की बात: शादी से पहले पार्टनर से करियर पर बात करना बहुत ज़रूरी है, जिसमें यह जानना शामिल है कि क्या दोनों शादी के बाद करियर जारी रखना चाहते हैं, घर-परिवार की जिम्मेदारियों में बराबरी, और नौकरी के लिए लोकेशन बदलने जैसे मुद्दों पर स्पष्टता होनी चाहिए। 

  • अतीत के रिश्तों पर बात: शादी से पहले पार्टनर से अपने अतीत के रिश्तों पर बात करना विश्वास और समझ बढ़ाने के लिए ज़रूरी है, लेकिन यह खुलकर और ईमानदारी से होना चाहिए, जिसमें आप अपनी सीख और अनुभवों को साझा करें, न कि पुराने पार्टनर की बुराई करें या उनकी तारीफ, ताकि वर्तमान रिश्ते में असुरक्षा न बढ़े। 

  • फैमिली प्लानिंग: कई लोगों को शादी के बाद बच्चों की जल्दी होती है, कई लोग तैयार नहीं होते है। जिसके कारण कई मनमुटाव का सामना करना पड़ता है। ऐेसे में शादी से पहले इस बारें में अपने पार्टनर से पूछ लें कि आखिर कब आपको फैमिली प्लानिंग के बारें में सोचना चाहिए।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply