India

Plane Crash: टेक्सास के पास मैक्सिको नौसेना का विमान क्रैश, 5 लोगों की मौत, अन्य की तलाश जारी

Mexican Navy Plane Crash: मैक्सिको की नौसेना का एक छोटा विमान सोमवार को गैलवेस्टन के समीप क्रैश हो गया. जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और टेक्सास तट पर अन्य लोगों की तलाश की जा रही है. विमान में एक मरीज और 7 अन्य लोग सवार थे.

मैक्सिको की नौसेना ने एक बयान में कहा कि विमान में सवार 8 लोगों में से 4 नौसेना के अधिकारी थे और 4 आम नागरिक थे, जिनमें एक बच्चा भी शामिल था. बहरहाल, यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मरने वालों में कौन-कौन शामिल हैं. विमान में सवार दो लोग ‘मिचू और माउ फाउंडेशन’ के सदस्य थे, जो एक गैर-लाभकारी संस्था है और गंभीर रूप से झुलसे मेक्सिकन बच्चों को सहायता प्रदान करती है.

विमान क्रैश में 5 लोगों की मौत

अमेरिकी तटरक्षक बल ने पुष्टि की कि दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हुई है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. यह दुर्घटना सोमवार दोपहर को गैलवेस्टन के पास हुई. गैलवेस्टन, ह्यूस्टन से लगभग 80.5 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में टेक्सास तट पर स्थित है.

चिकित्सकीय मिशन में सहायता कर रहा था विमान

मेक्सिको की नौसेना ने बयान में बताया कि विमान एक चिकित्सकीय मिशन में सहायता कर रहा था और जो हादसे का शिकार हो गया. गैलवेस्टन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा कि गोताखोर दल, अपराध दल, ड्रोन इकाई और गश्ती दल के अधिकारी मौके पर तैनात हैं.

यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि मौसम इस दुर्घटना का कारण था या नहीं. हालांकि, राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी कैमरन बैटिस्ट के अनुसार पिछले कुछ दिनों से इस क्षेत्र में कोहरे की स्थिति बनी हुई है.

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply