IndiaUttar Pradesh

नमो भारत ट्रेन में ‘गंदी हरकत’ पड़ी भारी! कपल पर FIR दर्ज, पुलिस ने कहा- वायरल वीडियो से होगी पहचान

नमो भारत ट्रेन में ‘गंदी हरकत’ पड़ी भारी! कपल पर FIR दर्ज, पुलिस ने कहा- वायरल वीडियो से होगी पहचान

Meerut ‘Namo Bharat Train’ Couple Video: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में संचालित नमो भारत ट्रेन से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जिसमें ट्रेन के प्रीमियम कोच के भीतर अश्लील हरकत और उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में मुरादनगर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआईआर के अनुसार यह घटना 24 नवंबर 2025 की है।

ट्रेन संख्या 23 दुहाई से मुरादनगर की ओर जा रही थी। आरोप है कि प्रीमियम कोच में सफर कर रहे एक युवक और एक युवती ने सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्य किया, जिससे सार्वजनिक स्थल की गरिमा को ठेस पहुंची। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296 और 77 के तहत केस दर्ज किया गया है।

कपल के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया FIR

इस मामले की शिकायत दुष्यंत कुमार ने दर्ज कराई है। वह डीबीआरआरटीएस विभाग में सुरक्षा प्रमुख के पद पर तैनात हैं और एनसीआरटीसी के तहत संचालित नमो भारत ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े हैं। एफआईआर 22 दिसंबर 2025 की रात मुरादनगर थाना में दर्ज की गई। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान ऑपरेटर केबिन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर इस घटना का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह कृत्य कंपनी के नियमों का उल्लंघन होने के साथ साथ कानूनन अपराध भी है।

वीडियो के जरिए होगी कपल की पहचान

इस मामले में एनसीआरटीसी के तहत कार्यरत कंपनी ने संबंधित ट्रेन ऑपरेटर को 3 दिसंबर 2025 को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही उसके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी संशोधन अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो, एफआईआर की प्रति और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

एनसीआरटीसी का बयान

एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना है। फिलहाल पुलिस दोनों स्कूली प्रेमी युगलों से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply