HealthIndia

क्या रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीना चाहिए? अगर पिया, तो सेहत पर क्या-क्या असर पड़ सकता है?

हल्दी वाला दूध
Image Source : UNSPLASH

औषधीय गुणों से भरपूर हल्दी वाला दूध आपकी सेहत के लिए तभी फायदेमंद साबित हो सकता है, जब आप सही मात्रा में और सही तरीके से इसे अपने डाइट प्लान का हिस्सा बनाएं। अगर आप रात के समय सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीते हैं, तो आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर पड़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक रात में सोने से पहले टरमरिक मिल्क यानी हल्दी वाले दूध का सेवन नहीं करना चाहिए वरना सेहत से जुड़ी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

गट हेल्थ के लिए नुकसानदायक- जो लोग रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीते हैं, उनकी गट हेल्थ बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है। अगर आप पेट से जुड़ी समस्याओं से बचना चाहते हैं, तो अपनी इस आदत को सुधार लीजिए। रात में हल्दी वाला दूध पीने की आदत, पेट दर्द, गैस, ब्लोटिंग, दस्त और एसिडिटी जैसी पेट से जुड़ी समस्याओं का कारण बन सकता है।

ब्रीदिंग प्रॉब्लम- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप रात में सोने से पहले टरमरिक मिल्क का सेवन करते हैं, तो आपको ब्रीदिंग प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा अगर आपको किडनी स्टोन की समस्या है, तो भी आपको हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए। ज्यादा हल्दी वाला दूध पीने से लिवर पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है।

गौर करने वाली बात- हल्दी वाला दूध ब्लड शुगर लेवल को कम करता है। अगर आपको डायबिटीज है, तो आपको डॉक्टर से सलाह लिए बिना हल्दी वाला दूध नहीं पीना चाहिए वरना आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको सुबह-सुबह खाली पेट भी हल्दी का दूध नहीं पीना चाहिए वरना एसिडिटी या फिर पेट में जलन हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नाश्ते के बाद हल्दी वाले दूध का सेवन किया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। Satya Report किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply