BollywoodIndia

Birthday Special: मिस्टर इंडिया से राम लखन तक, ऑन-सेट मस्ती के किस्सों से भरा है अनिल कपूर का सफर

Birthday Special: मिस्टर इंडिया से राम लखन तक, ऑन-सेट मस्ती के किस्सों से भरा है अनिल कपूर का सफर

Anil Kapoor Birthday Special Story: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर का 24 दिसंबर 1956 को मुंबई में हुआ था। अनिल कपूर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। अनिल कपूर अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। आज भी जब वह शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं, तो माहौल अपने आप हल्का, मजेदार और पॉजिटिव हो जाता है। उनके जन्मदिन के मौके पर उनके करियर और ऑन-सेट मस्ती से जुड़े किस्से फिर चर्चा में हैं।

अनिल कपूर निर्माता सुरेंद्र कपूर और निर्मल कपूर के बेटे हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के बावजूद उनका सफर आसान नहीं रहा। मुंबई आने के बाद शुरुआती दिनों में उन्हें राज कपूर के गैराज में रहना पड़ा। सीमित साधन और संघर्ष के बावजूद अनिल कपूर ने कभी हार नहीं मानी। यही संघर्ष आगे चलकर उनके मजबूत और अनुशासित व्यक्तित्व की पहचान बना।

अनिल कपूर का करियर

अनिल कपूर ने महज 12 साल की उम्र में फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। 1979 में फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से छोटे रोल के जरिए उन्होंने शुरुआत की। इसके बाद 1980 में तेलुगू फिल्म ‘वामसा वृक्षम’ में बतौर लीड अभिनेता नजर आए। 1983 में ‘वो सात दिन’ से उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान मिली। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने फिल्म ‘चमेली की शादी’ के टाइटल सॉन्ग में अपनी आवाज़ भी दी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया।

अनिल कपूर की ऑन-सेट मस्ती

की सबसे खास बात है उनका ऑन-सेट मस्ती भरा स्वभाव। ‘मिस्टर इंडिया’ की शूटिंग के दौरान वह सह-कलाकारों को डराकर या मजेदार आवाज़ें निकालकर हंसी का माहौल बना देते थे। ‘राम लखन’ के गाने की शूटिंग में उनकी एनर्जी इतनी ज्यादा रहती थी कि वह खुद हंसते-हंसते डांस करने लगते और पूरा यूनिट उनके साथ ठहाके लगाता। ‘तेजाब’ और ‘परिंदा’ जैसी गंभीर फिल्मों के सेट पर भी वह चुटकुलों से माहौल हल्का कर देते थे।

अनिल कपूर की फिटनेस और पॉजिटिव एनर्जी

करियर की बात करें तो अनिल कपूर ने ‘मशाल’, ‘मेरी जंग’, ‘कर्मा’, ‘तेजाब’, ‘राम लखन’, ‘परिंदा’, ‘लम्हे’, ‘जुदाई’ और ‘बीवी नंबर 1’ जैसी कई दीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उन्होंने ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘24’ और ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ से अपनी पहचान बनाई। छह फिल्मफेयर और दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अनिल कपूर आज भी फिटनेस और पॉजिटिव एनर्जी के लिए प्रेरणा हैं।

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply