IndiaTrending

गर्म पानी से नहाने के बाद बाथरूम के शीशे पर जमा हो जाती है धुंध, इन तरीकों से साफ करें फॉग, चमक जाएगा मिरर

बाथरूम के शीशे से फॉग कैसे हटाएं
Image Source : FREEPIK

सर्दियों में गर्म पानी से नहाना बहुत अच्छा लगता है। ठंड के कारण लोग एग्जॉस्ट फैन चलाना भी पसंद नहीं करते हैं। तेज गर्म पानी से नहाने पर पूरा बाथरूम भाव से भर जाता है। लेकिन गर्म पानी से निकलने वाला ये धुआं शीशे पर भी जमा हो जाता है। जिससे नहाने के बाद चेहरा देखना मुश्किल हो जाता है। अब अगर आपको शीशे में बाल बनाने हों या चेहरे को देखना हो तो इसके लिए अलग से मेहनत करके पहले शीशे को साफ करना पड़ता है। कई बार तो इतनी नमी होती है कि शीशा साफ करने के बाद भी कुछ दिखाई नहीं देता है। जानिए बाथरूम में लगे शीशे पर जमा फॉग को हटाने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं। 

बाथरूम के शीशे पर आए फॉग को कैसे हटाएं

शेविंग क्रीम- इसके लिए आप शेविंग क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। बस आपको करना ये है कि नहाने से पहले थोड़ी सी शेविंग क्रीम को शीशे पर लगाना है और पूरे में फैला देना है। जब नहा लें उसके बाद एक किसी सूती कपड़े से शीशे को साफ कर लें। इससे शीशा चमक जाएगा और शेविंग क्रीम की लेयर लगाने से बाथरूम शीशे पर फॉग भी जमा नहीं हो पाएगा। 

सफेद सिरका- बाथरूम में एक बोतल में सफेद शिरका और पानी को मिक्स करके रख लें। जब नहा लें और शीशे पर फॉग जमा हो जाए तो सिरके के घोल को स्प्रे कर दें। इससे शीशे पर जमा फॉग तो साफ होगा ही साथ ही गंदगी भी साफ हो जाएगी। सिरके के घोल को पुराने अखबार या टिशू पेपर की मदद से क्लीन कर लें। इससे शीशे पर लगे जिद्दी दाग भी साफ हो जाएंगे। आपका शीशा नया जैसे चमकने लगेगा।

साबुन की टिकिया- एक और उपाय ये है कि आप कोई सूखा साबुन लें और उसे शीशे पर रगड़ दें। इससे फॉग या पानी शीशे पर जमा नहीं हो पाएगा। जब आप नहा लें तो साबुन को किसी पतले सूती कपड़े की मदद से क्लीन कर दें। इससे शीशा भी साफ हो जाएगा और निशान भी गायब हो जाएंगे। कपड़े के बाद किसी पेपर से मिरर को क्लीन कर दें जिससे नमी अंदर जाकर शीशे को खराब होने से बचाएं।

 

contact.satyareport@gmail.com

Leave a Reply